बिरसा मुंडा को भगवान का दर्जा बताया... मनोज साक्षी

बिरसा मुंडा को भगवान का दर्जा बताया... मनोज साक्षी
बिरसा मुंडा को भगवान का दर्जा बताया... मनोज साक्षी

नगरी ब्लॉक के ग्राम टांगापानी में आदिवासी समाज के युवाओं ने 15 नवंबर को आदिवासी समाज की महान स्वतंत्रता सेनानी आदिवासी समाज के अव्दितीय क्रांतिकारी नायक,जिनकी बहादुरी और हिम्मत से ब्रिटिश शासन भी हैरान थे।ऐसे महापुरुष की बाजार चौक टांगापानी में आदिवासी समाज ने उनकी जयंती मनाया।आदिवासी परंपरा अनुसार बीरसा मुंडा के तैल चित्र पर पीला चाँवल, और पूष्प अर्पण कर उनकी सहासिक बहादुरी को याद किया।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार साक्षी ने बीरसा मुंडा को हिंदुस्तान के आदिवासी समाज की इतिहास पुरूष युग पुरूष बतलाते हुए साक्षी ने कहा बीरसा मुंडा एक चिकित्सक एवं चमत्कारी ब्यक्ति थे।जिन्हें पूरा आदिवासी समाज भगवान का अवतार माना है।भगवान बीरसा मुंडा की जयंती के दिन टांगापानी क्षेत्र के आदिवासी समाज प्रति बरस उनकी जयंती मनाते आ रहे हैं। 15 नवंबर मंगलवार को क्षेत्र के सामाजिक जनों की उपस्थिति में जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान आदिवासी समाज के प्रमुख समाज सेवी मयाराम नागवंशी, सोपसिंग मंडावी,उमेश सिंह देव,रामकुंवर मंडावी, कलावती मरकाम,भावसिंह नेताम,कृष्णा नेताम,ईश्वर मंडावी,राजेश कोर्राम, सहित आदिवासी समाज के सामाजिक जनों के साथ ग्रामवासीयों की मौजूदगी रही।