CG- बार में बिना ID नो एंट्री: 21 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों को परोसी शराब तो जाएंगे जेल, संचालकों को नोटिस जारी, आधार कार्ड देखकर दी जाएगी बार मे एंट्री, देखें निर्देश.....

Chhattisgarh, No entry in the bar without ID, notice issued बिलासपुर। एसएसपी पारूल माथुर द्वारा शहर के बार संचालकों को पत्र प्रेषित कर बार संचालन में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम का दृढ़ता से पालन करने निर्देशित किया गया है। इसके अंतर्गत 21 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को मदिरा या मादक औषधि का विकय प्रतिबंधित है। बार संचालकों को बार में आने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से अधिक होने की पुष्टि आधार कार्ड या अन्य पुष्टिकृत दस्तावेज से ज्ञात कर ही प्रवेश देने के निर्देश दिये गये हैं।

CG- बार में बिना ID नो एंट्री: 21 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों को परोसी शराब तो जाएंगे जेल, संचालकों को नोटिस जारी, आधार कार्ड देखकर दी जाएगी बार मे एंट्री, देखें निर्देश.....
CG- बार में बिना ID नो एंट्री: 21 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों को परोसी शराब तो जाएंगे जेल, संचालकों को नोटिस जारी, आधार कार्ड देखकर दी जाएगी बार मे एंट्री, देखें निर्देश.....

Chhattisgarh, No entry in the bar without ID, notice issued

बिलासपुर। एसएसपी पारूल माथुर द्वारा शहर के बार संचालकों को पत्र प्रेषित कर बार संचालन में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम का दृढ़ता से पालन करने निर्देशित किया गया है। इसके अंतर्गत 21 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को मदिरा या मादक औषधि का विकय प्रतिबंधित है। बार संचालकों को बार में आने वाले व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से अधिक होने की पुष्टि आधार कार्ड या अन्य पुष्टिकृत दस्तावेज से ज्ञात कर ही प्रवेश देने के निर्देश दिये गये हैं।

यदि बार में 21 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को मदिरा प्रदत्त की जाती है, तो ऐसी स्थिति में बार संचालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। इसके साथ ही लाइसेंस की शर्तों के अनुसार बार अपरान्ह 12:00 बजे के पूर्व तथा रात्रि 12:00 बजे के बाद बार खुला पाये जाने पर बार संचालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेषित पत्र में अर्सेनल बार, सफायर बार, वाईन्स बार, विनीत बार, पाली बार प्लेटेनियम बार, कोटयार्ड मेरियेट बार, तंत्रा द मेजिकल वर्ल्ड बार ईजीजियम रिकयेशनल सोयटी, एमिगोस बिलासपुर सोसायटी, गोल्डन बार होटल आनंदा इम्पीरीयल बार, ब्लैक बेरी बार, भूगोल बार, होटल इंटरसिटी बार तारा बार, रेड चिल्ली बार एवं द पेट्रीशियन्स वेलफेयर सोसायटी के बार संचालकों से अपराधों की रोकथाम व शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपेक्षा की गई है।

विगत समय में घटित कतिपय अपराधों के अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया है कि अपराधी बार से शराब के नशे में आकर अपराध घटित करते हैं। साथ ही अपराधों में नाबालिगों की भी संलिप्तता पाई गई है।