छात्र युवा मंच संगठन का 66वा रक्तदान शिविर में 50 युवाओं ने किया रक्तदान

छात्र युवा मंच संगठन का 66वा रक्तदान शिविर में 50 युवाओं ने किया रक्तदान
छात्र युवा मंच संगठन का 66वा रक्तदान शिविर में 50 युवाओं ने किया रक्तदान

बेलगांव / डोंगरगढ़। छात्र युवा मंच परिवार के प्रदेश संयोजक आदरणीय नागेश यदु जी के नेतृत्व में ग्राम बेलगाँव में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर यह छात्र युवा मंच का 66वा रक्तदान शिविर था।

छात्र युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल  जी ने बताया कि ग्राम बेलगाँव के इतिहास में प्रथम बार रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसके कार्यक्रम संयोजक छात्र युवा मंच के प्रदेश महामंत्री झुलेंद्र वर्मा जी है जिन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपना 8वा रक्तदान किया इस  कार्यक्रम में सबसे  विशेष बात ये रही की इसमें रक्तदान करने के लिए जांबिया देश (विदेश) से आए प्रशांत तिवारी जी रक्तदान किया साथ ही साथ  युवक युवतियों व महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर रक्तदान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री मधुसूदन यादव जी ने रक्तवीरो के साहसी कार्य के लिए रक्तवीरो को बधाई दिए  इस द्वारान ग्राम सरपंच छबिलाल साहू जी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डोंगरगढ़ जैन कुमार मेश्राम जी शहर मंडल अध्यक्ष अमित जैन जी,शहर महामंत्री संतोष राव  नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा जी थे।


छात्र युवा मंच प्रदेश संगठक  लिकेश्वर सिन्हा जी,प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल जी,प्रधानमंत्री रक्तवीर मंच प्रदेश प्रमुख लोकेश बारापात्रे जी,प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू जी,भगवावँदन मंच प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत साहू,छात्र युवा मंच प्रदेश महामंत्री झूलेंद्र वर्मा जी,प्रदेश महामंत्री संजय साहू जी,जितेन्द्र साहू जी जिला मंत्री भगतव वर्मा जी,डोंगरगढ़ अध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी,जागेश्वर साहू जी पूजा सिन्हा जी ,भारती वर्मा जी,अभिषेक सिन्हा जी वैभव सिंह जी, पंकज साहू जी ,कमलकीशोर साहू जी, उपकार साहू  ,युवा मोर्चा डोंगरगढ़ अध्यक्ष राघवेंद्र वर्मा जी महामंत्री हेमलाल साहू जी मणि खुटेल जी जी दीनेतु जी ,मुरली गेडाम जी ,अब्दुल कादर जी ,जितेंद्र गेनडरे जी समस्त गणमान्य नागरिक  एवम युवा मितान क्लब  बेलगांव की पूरी टीम उपस्थित थी।