Bride and Groom Viral News : झूले पर दूल्हा-दुल्हन मार रहे थे एंट्री, तभी टूटी झूले की रस्सी, फिर जो हुआ, दंग रह जायेंगे आप, देखें विडियो...

Bride and Groom Viral News: The bride and groom were entering the swing, then the rope of the swing broke, what happened next, you will be stunned, watch the video... Bride and Groom Viral News : झूले पर दूल्हा-दुल्हन मार रहे थे एंट्री, तभी टूटी झूले की रस्सी, फिर जो हुआ, दंग रह जायेंगे आप, देखें विडियो...

Bride and Groom Viral News : झूले पर दूल्हा-दुल्हन मार रहे थे एंट्री, तभी टूटी झूले की रस्सी, फिर जो हुआ, दंग रह जायेंगे आप, देखें विडियो...
Bride and Groom Viral News : झूले पर दूल्हा-दुल्हन मार रहे थे एंट्री, तभी टूटी झूले की रस्सी, फिर जो हुआ, दंग रह जायेंगे आप, देखें विडियो...

Bride and Groom Viral News :

 

नया भारत डेस्क : आजकल की शादियों में दूल्हा-दुल्हन इसी सोच में रहते हैं कि उनकी शादी सबसे अलग दिखनी चाहिए. इसके लिए वो तमाम तरह की चीजें शादी में करते हैं. हालांकि फैशन और शो ऑफ के इस दौर में कई बार चीजें बिगड़ भी जाती हैं और फिर लेने के देने पड़ जाते हैं. शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें दूल्हा-दुल्हन की शानदार एंट्री होती दिख रही है, लेकिन ऐन वक्त पर चीजें बिगड़ जाती हैं और शादी वाले दिन दूल्हा-दुल्हन घायल हो जाते हैं. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. (Bride and Groom Viral News)

मुसीबत में फंसे दूल्हा-दुल्हन

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन की ग्रैंड एंट्री की पूरी तैयारी है. दोनों को रिंग जैसी दिख रही मशीन में खड़ा किया जाता है. मशीन से लगातार पटाखों की बौछार हो रही है. अब मशीन को गोल-गोल घुमाने की तैयारी है. जैसे ही मशीन को ऑन किया जाता है वो धोखा दे देती है. मशीन ऐसी पलटती है कि उसमें सवार दूल्हा-दुल्हन धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं और बुरी तरह फंस जाते हैं. उन्हें बचाने के लिए कई लोग भागकर आते हैं. लेकिन साफ पता चलता है कि दोनों को काफी चोटें आई होंगी. इस तरह फैशन के चक्कर में दूल्हा-दुल्हन की हालत खराब हो गई. (Bride and Groom Viral News)

यहां देखिए वीडियो को-