School Farewel Video: फेयरवेल के दिन ओवर एक्साइटमेंट में लड़के ने कर दी ऐसी हरकत, फिर मास्टरजी ने जो किया हाल कभी नहीं भूलेगा- देखें वीडियो...
School Farewel Video: The boy did such an act in the over excitement on the day of Farewell, then what Masterji did will never be forgotten - watch video School Farewel Video: फेयरवेल के दिन ओवर एक्साइटमेंट में लड़के ने कर दी ऐसी हरकत, फिर मास्टरजी ने जो किया हाल कभी नहीं भूलेगा- देखें वीडियो




School Farewel Video :
स्कूल-कॉलेज में स्टूडेंट्स पढ़ाई तो करते ही हैं फेयरवेल में भी टीचर किसी स्टूडेंट को पीटने लगे को माहौल कैसा होगा. इसी तरह का नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि फेयरवेल में सारे बच्चे उछल-उछलकर डांस कर रहे होते हैं, लेकिन तभी एक लड़का ज्यादा एक्साइटेड हो जाता है और सब पर पानी फेंकने लगता है. पर यहां टीचर ने उसकी खबर ले ली.
फेयरवेल में ही पिटा लड़का
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सारे बच्चे फेयरवेल के दिन मस्ती के मूड में हैं. सभी डांस कर रहे हैं और उनके साथ टीचर भी डांस कर रहे हैं. इन्हीं में से एक लड़का ओवर एक्साइटेड हो जाता है और बोतल से पानी फेंकने लगता है. लेकिन तभी एक टीचर की नजर उस पर पड़ गई
यहां देखें वीडियो: