Dog Attack: आवारा कुत्ते ने किया साइकिल सवार लड़के पर हमला, विडियो देख छुट जायेंगे पसीने, देखे वायरल विडियो...
Dog Attack: Stray dog attacked a cyclist boy, he will sweat after watching the video, watch the viral video... Dog Attack: आवारा कुत्ते ने किया साइकिल सवार लड़के पर हमला, विडियो देख छुट जायेंगे पसीने, देखे वायरल विडियो...




Dog Attack Video Viral :
सोशल मीडिया पर कई तरह विडियो देखने को मिलते है उनमे कुत्तो का भी कई विडियो आपने देखा होगा, परन्तु आज के इस विडियो में आप देखेंगे की कुत्तों द्वारा इंसानों पर हमला की जा रही है, जहां एक आवारा कुत्ते ने एक 11-12 साल के लड़के पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. कुत्ते के हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि साइकिल सवार लड़का जैसे ही गली में प्रवेश करता है, कुत्ता उस पर झपट्टा मार देता है और तब तक उसको काटता है जब तक वह सुरक्षित स्थान पर नहीं चला जाता है
यहाँ देखे विडियो :