Dulhan Ka Video: दुलहन को गोद में उठाना शख्स को पड़ा भारी, खुशी से जैसे ही उठाया लड़की ने उखाड़ दिए बेचारे के सर के बाल, देखें मजेदार वीडियो...
Dulhan Ka Video: दुलहन को गोद में उठाना शख्स को पड़ा भारी, खुशी से जैसे ही उठाया लड़की ने उखाड़ दिए बेचारे के सर के बाल, देखें मजेदार वीडियो... Dulhan Ka Video: The man had to lift the bride in his lap, as soon as she lifted it happily, the girl uprooted the poor man's hair, watch the funny video...




Dulhan Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया में शादी-ब्याह से जुड़े कई प्रकार के वीडियो देखने को मिलते है. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अच्छी बात है कि ऐसे वीडियो देखकर हंसी भी बहुत आती है. अभी एक ऐसा ही फनी वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो दुल्हन से जुड़ा है जिसने उसे गोद में उठा रहे शख्स के साथ ऐसा कुछ किया कि बेचारा भरी महफिल मे हिल गया. हालांकि ये बस देखकर हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाएगा.
दुल्हन ने उखाड़ दिए शख्स के बाल
वीडियो में देखा जा सकता है कि वरमाला की रस्म निभाई जा रही है कि इस बीच कुछ लड़कों ने दूल्हे को गोद में उठा लिया. इधर दुल्हन बेचारी दूल्हे के नीचे आने का इंतजार करने लगी. मगर पास में खड़े एक शख्स से ये सब देखा नहीं गया. उसने भी खुशी-खुशी दुल्हन को गोद में उठा लिया ताकि वो आराम से दूल्हे के गले में वरमाला डाल सके. मगर इसी बीच दुल्हन का बैलेंस बिगड़ने लगा तो उसने खुद को संभालने के लिए उसी शख्स के सिर के बाल पकड़ लिए.
अब फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया देखकर दिनभर हंसेंगे. दरअसल दुल्हन ने जिस शख्स के सिर के बाल पकड़े वो असल में विग थी और जैसे ही इन्हें कसकर पकड़ा गया विग हाथ में आने लगी. अब सिर से विग उतरती देख शख्स बेचारा अंदर तक हिल गया. उसकी समझ में ही नहीं आया कि अब क्या किया जाए.
देखिए दुल्हन का मजेदार वीडियो