Dance Video: घाघरा पहन ठुमकों से गोरी नागोरी ने तोड़ डाला रिकॉर्ड, बूढ़ों को भी चढ़ी जवानी...

Dance Video: Blonde Nagori broke the record by dancing wearing a ghagra, even the old people felt youthful...

Dance Video: घाघरा पहन ठुमकों से गोरी नागोरी ने तोड़ डाला रिकॉर्ड, बूढ़ों को भी चढ़ी जवानी...
Dance Video: घाघरा पहन ठुमकों से गोरी नागोरी ने तोड़ डाला रिकॉर्ड, बूढ़ों को भी चढ़ी जवानी...

Dance Video :

 

नया भारत डेस्क : गोरी नागोरी राजस्थानी और हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में अपनी जबरदस्त डांसिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्हें सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में देखा गया था। इस शो से जाने के बाद उन्हें काफी लोक्रप्रियता हासिल हुई थी। गोरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। क्योंकि उनका एक गाना फिर से लोगों के बीच ट्रेंड में आ चुका हैं।

बिग बॉस फेम गोरी नागोरी (Gori Nagori) ने एक बार फिर अपने डांस से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। राजस्थान की शकीरा के नाम से मशहूर गोरी ने अपने पसंदीदा गानों में से एक गोरी नाचे, नागोरी (Gori Nagori) नाचे से अपने प्रशंसकों को फिर से खुश होने का मौका दें दिया हैं।

यह वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 4 लाख से अधिक लोगों ने इसे देखा है। इसके अलावा हजारों की संख्या में लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया हैं। डांस के प्रति उनकी दीवानगी बिग बॉस में दिखी जहां हर बार वह डांस के लिए समय निकाल लेती थीं। खासकर बिग बॉस घर में सुबह के दौरान उनके डांस मूव्स की दर्शकों ने खूब तारीफ की।