Viral Video: परीक्षा देकर आई लड़की से पूछा गया देश के पहले प्रधानमंत्री का नाम, दिया ऐसा जवाब सुनकर हंसी नहीं रुकेगी-देखे वीडियो...
Viral Video: The girl who came after giving the exam was asked the name of the first Prime Minister of the country, she gave such an answer that you will not stop laughing – watch the video… Viral Video: परीक्षा देकर आई लड़की से पूछा गया देश के पहले प्रधानमंत्री का नाम, दिया ऐसा जवाब सुनकर हंसी नहीं रुकेगी-देखे वीडियो...




Viral Video :
नया भारत डेस्क : हर रोज सैकड़ों हजारों की संख्या ऐसे वीडियोज देखे और अपलोड भी किए जाते हैं, जिनसे आसान भाषा में रोचक जानकारी मिलती है. यहां बड़ी तादाद में ऐसे वीडियो भी मौजूद हैं जब कभी स्कूल ना जाने वाले बच्चों ने चुटकियों ने कठिन सवालों को हल कर दिया. मगर कई बार ऐसा भी देखा गया जब बड़ी क्लास के स्टूडेंट सामान्य सवालों के जवाब नहीं दे पाए.
हिला देगा जवाब
अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो स्कूली छात्रा से जुड़ा है. मालूम होता है कि छात्रा बोर्ड की परीक्षा देकर घर लौट रही थी कि तभी एक स्थानीय रिपोर्टर उसके पास आ धमकी. रिपोर्टर ने एक बहुत ही सामान्य सवाल पूछा जिसका वो सही उत्तर नहीं दे पाई.
यहां देखें मजेदार वीडियो