Urfi Javed Viral News : Urfi Javed बनीं 'रावण का अल्ट्रा प्रो मैक्स वर्जन', नज़ारा देख लोगों के उड़े होश- देखें विडियो...

Urfi Javed Viral News: Urfi Javed became 'Ultra Pro Max version of Ravana', people were shocked after seeing the sight - watch video... Urfi Javed Viral News : Urfi Javed बनीं 'रावण का अल्ट्रा प्रो मैक्स वर्जन', नज़ारा देख लोगों के उड़े होश- देखें विडियो...

Urfi Javed Viral News : Urfi Javed बनीं 'रावण का अल्ट्रा प्रो मैक्स वर्जन', नज़ारा देख लोगों के उड़े होश- देखें विडियो...
Urfi Javed Viral News : Urfi Javed बनीं 'रावण का अल्ट्रा प्रो मैक्स वर्जन', नज़ारा देख लोगों के उड़े होश- देखें विडियो...

Urfi Javed Ravan Look: 

 

नया भारत डेस्क : फिल्म जगत में विजयदशमी की धूम मची हुई है। अब इस खास मौके पर उर्फी जावेद कैसे पीछे रह सकती थीं। उन्होंने अपने फैंस को नए रावण लुक से रूबरू कराया है। दरअसल उर्फी ने रावण वाला लुक नहीं लिया है, बल्कि उन्होंने अपने लुक को रावण टच दिया है। उर्फी ने हाल ही में अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह व्हाइट सनग्लासेज में अपना नया लुक दिखा रही हैं। (Urfi Javed Ravan Look)

कैसा है लुक

इस वीडियो में सारा ट्विस्ट उर्फी जावेद के चश्मे का है। इस वीडियो में उर्फी ने एक चश्मा नहीं पहना है, बल्कि रावण के सिर की तरह कई चश्मों को जोड़ लिया है। हमेशा की तरह उर्फी का यह वीडियो भी अतरंगी है। उर्फी का वीडियो देखने के बाद फैंस ने भी कमेंट्स की झड़ी लगानी शुरू कर दी है। (Urfi Javed Ravan Look)

अतरंगी कमेंट्स

एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा, ‘रावण अल्ट्रा प्रो मैक्स HD 1080p।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘रावण के गॉगल्स क्यों चुराए उर्फी जी।’ उर्फी का टीशर्ट देखने के बाद एक शख्स ने कहा, ‘बाकी का तो पता नहीं पर ये टी-शर्ट बहुत सही पहना है इसने।’ वहीं एक और यूजर ने उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘इतने सारे चश्मे पहने फिर भी दिखाई नहीं दिया कि नीचे पैंट नहीं पहना।’ (Urfi Javed Ravan Look)