IAS Saumya Pandey : बुजुर्ग की फ़रियाद सुनने के लिए जमीन पर बैठ गई महिला IAS, महिला अफसर की तस्वीरें वायरल.....

Female IAS officer sat on ground to listen to complaint of elderly, pictures viral, IAS saumya pandey

IAS Saumya Pandey : बुजुर्ग की फ़रियाद सुनने के लिए जमीन पर बैठ गई महिला IAS, महिला अफसर की तस्वीरें वायरल.....
IAS Saumya Pandey : बुजुर्ग की फ़रियाद सुनने के लिए जमीन पर बैठ गई महिला IAS, महिला अफसर की तस्वीरें वायरल.....

Female IAS officer sat on ground to listen to complaint of elderly, pictures viral

IAS saumya pandey : यूपी के कानपूर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह विशेष रूप से दिव्यांग बुजुर्ग व्यक्ति की मदद करते नजर आ रही है. तस्वीर में कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे को सड़क पर एक दिव्यांग बुजुर्ग शख्स की फरियाद सुनते देखा जा रहा है. तस्वीरों में दिव्यांग बुजुर्ग शख्स की बातों को सुन रही सौम्या पांडे ने सोशल मीडिया पर यूजर्स के दिलों को जीत लिया है. 

दिव्यांग बुजुर्ग शख्स इलेक्ट्रॉनिक साइकिल लेने के लिए मदद की गुहार लेकर उनके पास पहुंचा था. मुख्य विकास अधिकारी सौम्य पांडे ने इलेक्ट्रॉनिक साइकिल लेने पहुंचे अमरौहा नगर पंचायत निवासी दिव्यांग बुजुर्ग धनीराम का दर्द सुना और हर संभव मदद करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए, जिससे की बुजुर्ग शख्स को सरकार की योजना का समस्त लाभ मिल सके. तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 

सौम्या पाण्डेय ने स्नातक के एक साल बाद ही UPSC सिविल सेवा परीक्षा को पास कर लिया था. कोरोना के दौरान सौम्या पाण्डेय काफी चर्चा में आई थी जब उन्होंने अपनी 22 दिन की बेटी के साथ कार्यभार संभाला था. उनकी तारीफ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी की थी. सौम्या पाण्डेय मूलरूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं. उन्होंने प्रयागराज से ही अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा किया और इसके बाद MNIT से बीटेक की डिग्री हासिल की.