Chachaji's dance entry Video: डीजे पर मंच में लड़की को डांस करते देख सभी हुए रोमांचित, मगर तभी चाचाजी ने एंट्री मार सभी को इस तरह दिखाया अपना जलवा....सभी रह गये सन्न...
Chachaji's dance entry Video: Everyone was thrilled to see the girl dancing on the stage on the DJ, but then Chachaji hit the entry and showed his spirit to everyone in this way....all were left shocked... Chachaji's dance entry Video: डीजे पर मंच में लड़की को डांस करते देख सभी हुए रोमांचित, मगर तभी चाचाजी ने एंट्री मार सभी को इस तरह दिखाया अपना जलवा....सभी रह गये सन्न...




Chachaji's dance entry Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया में विवाह से जुड़े ऐसे वीडियो की भरमार है जब डीजे पर अपने डांस से लोगों ने खूब हंसाया. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है. वीडियो एक चाचाजी से जुड़ा है जिन्होंने डांस के ऐसे-ऐसे स्टेप कर दिखाए कि सोच नहीं सकते.
सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि कई लोग डीजे पर डांस कर रहे हैं मगर इनमें एक लड़की का डांस देखने लायक है. वो ऐसा दमदार डांस करती है कि मानो दिल हार जाएंगे आज. लड़की के डांस का एक-एक स्टेप खूब जबरदस्त हैं. मगर तभी फ्रेम में चाचाजी की एंट्री हुई. उन्होंने स्टेज पर छलांग लगाते ही ऐसा कुछ किया कि सोच नहीं सकते.
यहां देखें लड़की और चाचाजी का डांस