प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात : मन की बात सभी सुनें इससे प्रेरणा और ज्ञान दोनों मिलता है -- कमलचंद्र भंजदेव




मन की बात सभी सुनें इससे प्रेरणा और ज्ञान दोनों मिलता है --कमलचंद्र भंजदेव
बूथ जीते चुनाव जीते -- सुरेश गुप्ता
जगदलपुर -- आज पंडित दीनदयाल शक्ति केंद्र के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 19 के,- बूथ क्रमांक 112 113, 116 की संयुक्त रूप से वार्ड के जांगड़ा गुड़ी माता मंदिर प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात वार्ड वासियों एवं बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुनी गई तत्पश्चात बूथ की बैठक भी की गई ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमल चंद्र भंजदेव, भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता मौजूद थे । मन की बात समाप्त होने के बाद तीनों बूथ की संयुक्त रुप से बैठक रखी गई जिसमें सुरेश गुप्ता ने बूथ अध्यक्ष-सचिव और भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ जीते चुनाव जीते इसी मंत्र के साथ अपने बूथ को मजबूत करने के लिए 24 बिंदुओं पर हमें काम करना है लाभार्थियों से संपर्क बूथ के अंतर्गत सामाजिक संरचना के अनुसार सभी समाज के साथ तालमेल महिला स्व सहायता समूह, युवा समूह जैसे सभी बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव ने मन की बात की विशेषता सभी के लिए क्यों आवश्यक है।
इस पर प्रकाश डालते हुए सभी को बताने का प्रयास किया जिस तरह से मोदी जी ने अंगदान डोनेट के महत्व के बारे में बताते हुए पंजाब के सिख परिवार की छोटी सी बच्ची जिसका उनके माता-पिता ने अंगदान देश के समक्ष एक मिसाल प्रस्तुत किया।
उस परिवार का सम्मान करते हुए लोगों को अंगदान हेतु प्रेरित करने जैसे प्रेरणादायक उद्बोधन के विषय पर अपनी बात रखी इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्य चाहे वह एनडीआरएफ में महिला सैनिकों के द्वारा तुर्की में इनका योगदान हो या वायुसेना अधिकारी शालीना धामी हो भाभा इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट ज्योति हो या पहली महिला लोको पायलट एशिया की ऐसे सारे महिलाओं का उल्लेख कर पूरे देशवासियों को महिला सशक्तिकरण के जानकारी दी जो बहुत ही प्रेरणादायक है।
मोदी की मन की बात मैं कुछ ना कुछ ज्ञानवर्धक प्रेरणादायक सीखने योग्य जानने योग्य विषय होता है इसलिए भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ सभी ग्राम वासियों को नगर वासियों को देशवासियों को मन की बात जरूर सुननी चाहिए । कार्यक्रम का संचालन अमर झा ने किया और समापन सूर्य भूषण से ने किया।
इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष बृजेश शर्मा, कमल झा ,विनय झा ,शेखर साव , ओमप्रकाश सिंह,सुरेंद्र यादव,रमेश चांडक ,सूर्या राव,सुनील जैन ,महेश सागर,अर्जुन नेताम, अजय साहू,राजू,मनीष,खिरेंद्र,सागर,बलराम सागर,चंदन मल्ले,कुणाल सिंह,जशप्रीत,अनिल सागर,आशा राव,नीलिमा निषाद,सोमी दास,नारायण निषाद,हरिचंद्र नाग,छोटू नाग,सुरेंद्र यादव,लालू यादव,सोमनाथ,रनको नाग,सुकई ,गीता रवानी,रत्ना सागर,लक्ष्मी यादव,रेशमा नाग,मुन्नी सागर,पार्वती संग्र,मणिमा सागर,दुबे नाग,गजानन्द,मुकेश गुप्ता,प्रकाश गुप्ता,चंदन,महेश सागर,सहित वार्ड के सम्मानिय नागरिक उपस्थित है।