Ranveer Singh Don 3 Video : अब शाहरुख खान नही Ranveer Singh बनेंगे डॉन! मेकर्स जल्द शेयर करेंगे 'Don 3' का प्रोमो वीडियो...

Ranveer Singh Don 3 Video: Now Ranveer Singh will become Don, not Shah Rukh Khan! Makers will soon share the promo video of 'Don 3'... Ranveer Singh Don 3 Video : अब शाहरुख खान नही Ranveer Singh बनेंगे डॉन! मेकर्स जल्द शेयर करेंगे 'Don 3' का प्रोमो वीडियो...

Ranveer Singh Don 3 Video : अब शाहरुख खान नही Ranveer Singh बनेंगे डॉन! मेकर्स जल्द शेयर करेंगे 'Don 3' का प्रोमो वीडियो...
Ranveer Singh Don 3 Video : अब शाहरुख खान नही Ranveer Singh बनेंगे डॉन! मेकर्स जल्द शेयर करेंगे 'Don 3' का प्रोमो वीडियो...

Ranveer Singh Don 3 Video : 

 

नया भारत डेस्क : फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनी डॉन और डॉन 2 में शाहरुख़ खान ने डॉन का रोल निभाया है लेकिन Don 3 में काम करने से उन्होंने मना कर दिया। और मेकर्स ने जब इस रोल के लिए Ranveer Singh को अप्रोच किया तो वह खटाक से मान गए. मेकर्स ने बिना देरी किए Don 3 Video बना लिया। मेकर्स बहुत जल्द रणवीर सिंह का डॉन 3 वाला वीडियो लॉन्च कर फिल्म की अनाउंसमेंट करने वाले हैं. (Ranveer Singh Don 3 Video)

डॉन 3 में रणवीर सिंह

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फरहान अख्तर ने Don 3 की कहानी कम्प्लीट कर ली है. उनका प्लान था कि इस सीक्वल में पुराने ज़माने के डॉन यानी अमिताभ बच्चन और नए डॉन SRK को एक फ्रेम में दिखाया जाएगा। लेकिन Shahrukh Khan को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने मना कर दिया। लेकिन Ranveer Singh Don 3 के लिए राजी हो गए हालांकि फरहान अख्तर को दोबारा से स्क्रिप्ट में बदलाव करने पड़े. अब Don 3 से SRK और Amitabh Bachchan का कोई लेना देना नहीं है. यह Don फ्रैंचाइज़ी की थर्ड जनरेशन फिल्म है इसी लिए इसका टाइटल Don 3.0 होगा। (Ranveer Singh Don 3 Video)

Don 3 Shooting

बताया गया है कि मेकर्स ने Don 3 के लिए रणवीर सिंह के साथ एक वीडियो बना लिया है. इसी वीडियो को रिलीज करके फिल्म को अनाउंस किया जाएगा। फैंस इस बात से खुश है कि पद्मावत के बाद रणवीर सिंह किसी अच्छी फिल्म के काम कर रहे हैं. क्योंकी इससे पहले और पद्मावत के बाद रणवीर ने जितनी फ़िल्में दी हैं सब फ्लॉप रही हैं. (Ranveer Singh Don 3 Video)

Don 3 Release Date

फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है. सब कुछ सही रहा है तो इसी साल से शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। और हो सकता है कि 2024 के लास्ट में या 2025 की शुरुआत में Don 3.0 रिलीज हो जाए. (Ranveer Singh Don 3 Video)