Kapil Sharma New Movie: एक्टिंग में सिक्का जमा रहे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द बड़े पर्दे पर आएंगे नजर, इस बड़े डायरेक्टर की फिल्म में आएंगे नजर...
Kapil Sharma New Movie: Comedy King Kapil Sharma, who is collecting coins in acting, will soon be seen on the big screen, will be seen in this big director's film... Kapil Sharma New Movie: एक्टिंग में सिक्का जमा रहे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द बड़े पर्दे पर आएंगे नजर, इस बड़े डायरेक्टर की फिल्म में आएंगे नजर...




Kapil Sharma New Movie :
नया भारत डेस्क : कपिल शर्मा की चांदी ही चांदी है! हर ओर वही जो छाए हुए हैं. शोज से लेकर फिल्म तक कपिल शर्मा की धूम है. यूं ही थोड़े वो इतने पॉपुलर हुए हैं. कपिल शर्मा की पिछली भारतीय रिलीज, ‘फिरंगी’ (Firangi) एक बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन इके बावजूद उन्होंने एक्टिंग की ओर अपने कदम बढ़ाने नहीं छोड़े. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा एक बहुत बड़े और फेमस डायरेक्टर के साथ फिल्म साइन करने जा रहे हैं. आइए इस बारे में सबकुछ जानते हैं… (Kapil Sharma New Movie)
जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएंगे ‘कॉमेडी किंग’ Kapil Sharma
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कपिल शर्मा ने हाल ही में एक फिल्म में काम किया है जिसका नाम ‘ज्विगाटो’ है और जिसे नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाया गया है और कपिल की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई है. फिलहाल यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई है लेकिन खबरें आ रही हैं कि अब कपिल एक और बड़े बैनर के साथ हाथ मिलाने वाले हैं और जल्द एक नई फिल्म पर काम शुरू करेंगे. (Kapil Sharma New Movie)
इस बड़े डायरेक्टर की मूवी को करेंगे साइन
बता दें कि आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कपिल से एक नए प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत कर रहे हैं जिसे भूषण कुमार प्रोड्यूस करेंगे. फिलहाल फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है और सभी लोग आपस में कनेक्टेड भी हैं. (Kapil Sharma New Movie)