Disha Patani Bold Look : दिशा पाटनी ने दिवाली पार्टी में अपनी बोल्डनेस से मचाया तहलका! नजर देख लोग बोले- 'साड़ी के साथ बिकिनी...'- देखें विडियो...
Disha Patani Bold Look: Disha Patani created a stir with her boldness in the Diwali party! Seeing the look, people said - 'Bikini with saree...' - watch video... Disha Patani Bold Look : दिशा पाटनी ने दिवाली पार्टी में अपनी बोल्डनेस से मचाया तहलका! नजर देख लोग बोले- 'साड़ी के साथ बिकिनी...'- देखें विडियो...




Disha Patani Bold Look :
नया भारत डेस्क : एकता कपूर की ग्रैंड दिवाली पार्टी में दिशा पाटनी साड़ी में बेहद ग्लैमरस अवतार में पहुंची थीं. उन्होंने हरे रंग की सैटिन साड़ी पहनी हुई थी. उन्होंने साड़ी के पल्लू को ऐसे स्टाइल किया, ताकि वे अपने ऐब्स और टोन्ड फिगर को दिखा सकें. उन्होंने हल्के मेकअप के अलावा सुनहरे कड़े पहने थे, लेकिन इस बार ज्यादातर लोग उनके फैशन सेंस से खुश नहीं दिखे. (Disha Patani Bold Look)
दिशा पाटनी के लुक से खुश नहीं हैं लोग
नेटिजेंस ने गौर किया कि दिशा पाटनी ने दिवाली जैसे पावन त्योहार में ग्लैमरस लुक अपनाया है जो कई लोगों को वक्त की नजाकत के अनुरूप नहीं लगा. उन्होंने दिशा के लुक से असंतुष्टि जताई. कई लोगों ने दिशा पर तंज कसा और बोले कि वे सिर्फ पार्टियों में शामिल हो रही हैं, लेकिन उनके पास कोई अच्छी फिल्म नहीं है. दूसरा यूजर लिखता है, ‘उन्हें नए स्टाइलिश की जरूरत है. हर एक इवेंट में एक ही लुक.’ तीसरा यूजर कहता हैं, ‘साड़ी के साथ बिकिनी, क्या कंबिनेशन है.’ (Disha Patani Bold Look)
दिशा पाटनी ने तेलुगू फिल्म से किया था डेब्यू
31 साल की दिशा पाटनी ने अपना एक्टिंग करियर 2015 की तेलुगू फिल्म ‘लोफर’ से शुरू किया था. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘एमएस धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’ है, जिसके लिए उन्हें आईफा का ‘स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला था. वे ‘कुंग फू योगा’, ‘बागी 2’, ‘मलंग’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आ चुकी हैं. (Disha Patani Bold Look)