Diwali Party 2023 : शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में 19 साल पुरानी साड़ी पहन आई सुष्मिता सेन, नज़ारा देख दंग रह गये लोग- देखें विडियो...

Diwali Party 2023: Sushmita Sen came to Shilpa Shetty's Diwali party wearing a 19 year old saree, people were stunned to see the sight - watch video... Diwali Party 2023 : शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में 19 साल पुरानी साड़ी पहन आई सुष्मिता सेन, नज़ारा देख दंग रह गये लोग- देखें विडियो...

Diwali Party 2023 : शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में 19 साल पुरानी साड़ी पहन आई सुष्मिता सेन, नज़ारा देख दंग रह गये लोग- देखें विडियो...
Diwali Party 2023 : शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में 19 साल पुरानी साड़ी पहन आई सुष्मिता सेन, नज़ारा देख दंग रह गये लोग- देखें विडियो...

Diwali Party 2023 :

 

नया भारत डेस्क : हाल ही में सुष्मिता सेन ने शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। एक्ट्रेस ने अपनी 19 साल पुरानी साड़ी को रिपीट कर भी को चौका दिया था। एक्ट्रेस इस साड़ी को एक शो में पहना था। (Diwali Party 2023) 

सुष्मिता सेन ने 19 साल बाद रिपीट की ये साड़ी

सुष्मिता सेन ने शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में अपनी 'कॉफी विद करण' साड़ी को रिसाइकल किया। 11 नवंबर को 'आर्या 3' फेम सुष्मिता सेन ने सितारों से सजी शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में स्टाइलिश एंट्री की। इस मौके पर एक्ट्रेस ने चांदी की बॉर्डर वाली क्रीम बेज कलर की साड़ी में स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस ने इसे फुल-स्लीव ब्लाउज के साथ इस साड़ी को पेयर किया। एक्ट्रेस ने अपने लुक को क्लासी ज्वेलरी से कंप्लीट किया था। बता दें कि 'कॉफी विद करण' में सुष्मिता सेन के साथ संजय दत्त भी नजर आए थे। (Diwali Party 2023) 

सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल पार्टी में हुए स्पॉट 

दरअसल, सुष्मिता सेन के साथ मॉडल और उनके एक्स रोहमन शॉल और बेटी रेनी सेन इस पार्टी में नजर आए। इस खास मौके पर रोहमन ने वाइट कुर्ता पायजामा और उसके ऊपर ब्लू कलर की वेलवेट जैकेट पहनी थीं। दूसरी ओर रेनी ने ग्रे- ब्लू रफल साड़ी में नजर आईं। सबसे खास बात इस पार्टी की ये थी जो भी सितारें शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे। सभी ने धमाकेदार एंट्री की थी। शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में सुष्मिता सेन ने अपने लुक की वजह से खूब लाइमलाइट लूटी थी। एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने जमकर पोज भी दिए। (Diwali Party 2023)