Badshah and Haniya Viral News : 12 साल छोटी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को को डेट कर रहे Badshah! वायरल हुआ फोटोज और विडियो, यहाँ देखें...

Badshah and Haniya Viral News: Badshah is dating a Pakistani actress 12 years younger to him! Photos and video went viral, see here... Badshah and Haniya Viral News: Badshah is dating a Pakistani actress 12 years younger to him! Photos and video went viral, see here... Badshah and Haniya Viral News : 12 साल छोटी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को को डेट कर रहे Badshah! वायरल हुआ फोटोज और विडियो, यहाँ देखें...

Badshah and Haniya Viral News : 12 साल छोटी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को को डेट कर रहे Badshah! वायरल हुआ फोटोज और विडियो, यहाँ देखें...
Badshah and Haniya Viral News : 12 साल छोटी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को को डेट कर रहे Badshah! वायरल हुआ फोटोज और विडियो, यहाँ देखें...

Badshah and Haniya Viral News :

 

नया भारत डेस्क : रैपर बादशाह इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ डेटिंग की रूमर्स एक लंबे समय से चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने दुबई वेकेशन की लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर किया है. जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगी है. सामने आए लेटेस्ट फोटो में हानिया आमिर और बादशाह मस्ती भरे अंदाज में कैमरा के सामने पोज देते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो के साथ हानिया ने कैप्शन में लिखा है- ‘मेरा दोस्त चंढ़ीगढ़ से मुझे बचाने के लिए आया है.’ फोटोज के अलावा एक्ट्रेस ने वीडियो भी पोस्ट किया है, जहां वह दोनों एक-साथ मस्ती करते हुए क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं. (Badshah and Haniya Viral News)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

कई बार दिखे साथ

बता दें कि हानिया आमिर और बादशाह की लेटेस्ट फोटोज ने एक बार फिर दोनों के डेटिंग की अफवाहों को बढ़ावा दे दिया है. ये दोनों पहले भी कई बार एक साथ स्पॉट हुए हैं. हानिया ने पहले भी बादशाह के साथ पार्टी और फ्रेंड्स संग मस्ती करते हुए फोटोज शेयर किया है. (Badshah and Haniya Viral News)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

बादशाह का वर्कफ्रंट

हालांकि, हानिया आमिर और बादशाह की तरफ से उनके डेटिंग रुमर्स पर अभी तक कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. वहीं, बादशाह के वर्कफ्रंट की बात करें, तो रैपर के साल 2024 में कई गाने आ चुके हैं, जिसमें डाकू, सोलमेट, गॉड डैम और ओ सजना शामिल हैं. (Badshah and Haniya Viral News)