Sher Aur Bhense Ki Ladai: जंगल के राजा को चकमा देने में कामयाब हो जाता है भैसा, लेकिन एक गलती की वजह फिर पद जाता है मुश्किल में, फिर जो हुआ उसे देखते रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...
Sher Aur Bhense Ki Ladai: The buffalo manages to dodge the king of the jungle, but due to a mistake, the post again gets in trouble, you will be left watching what happened then – watch the video… Sher Aur Bhense Ki Ladai: जंगल के राजा को चकमा देने में कामयाब हो जाता है भैसा, लेकिन एक गलती की वजह फिर पद जाता है मुश्किल में, फिर जो हुआ उसे देखते रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...




Sher Aur Bhense Ki Ladai:
नया भारत डेस्क : जंगल के राजा शेर के आसपास जाने से भी बाकी पशु-पक्षी और दुसरे जानवर जाने से भी डरते है क्योंकि शेर यदि किसी शिकार के पीछे पड़ जाए तो उसे दबोचकर ही हम लेता है. सोशल मीडिया पर अभी शेर और भैंसे की लड़ाई से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक भैंसा शेर से बचने के लिए जी जान लगा देता है. पहले वो उसे काफी छकाता है लेकिन अंत में शेर की चंगुल में फंस ही जाता है. फ्रेम में जो नजारा दिखा वो दहला देने वाला है. (lion and buffalo fight)
शेर और भैंसे की जंग
कुछ जानवर को छोड़ दिया जाए को शेर के सामने कोई भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाता है. वायरल हो रहे वीडियो में भैंसा खुद को बचाने के लिए शेर से खूब भिड़ता है. मगर शेर उसे दबोच लेने की मंशा से ही मैदान में उतरा था. भैंसा खुद को बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगता है. (lion and buffalo fight)
यहां देखिए वीडियो को-