सिरफिरे Lover ने लगाया धमकी भरा पोस्टर: करिश्मा मेरी है, बारात लाए तो दूल्हा नहीं बचेगा, दावत में गोली खानी हो तो आना, बरात को श्मशान बना दूँगा... दूल्हे के घर पर पोस्टर चिपका कर धमकी....
bride lover put threatening poster at groom house




bride lover put threatening poster at groom house
Hapur News: एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्टर पर लिखा है. 'कान खोलकर सुन मोंटू सिंह दूल्हे राजा, करिश्मा मेरी है...बारात लेकर मत आना... नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा...बारात को शमशान बना दूंगा.. जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो, वही बारात में आये. अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी. यार डिफॉल्टर..' दूल्हे के घर के आगे दुल्हन के आशिक ने ऐसे धमकी भरे पोस्टर लगाए हैं.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव का मामला है। सिरफिरे आशिक ने दूल्हे के घर के सामने धमकी भरे पोस्टर चस्पा कर दिए हैं और कहा कि अगर वो बारात लेकर आया तो जिंदा नहीं बचेगा और वो पूरी बारात को श्मशान बना देगा. युवक ने पोस्टर चिपकाने के बाद उसने घर के पास एक पेट्रोल बम फोड़कर दो-तीन राउंड फायर भी किए जिसके बाद वो वहां से फरार हो गया. 18 फरवरी को दूल्हे मोंटी सिंह की बारात जानी है।
दूल्हे के परिवार ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने उनकी तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मोंटू सिंह की होने वाली दुल्हन के कथित आशिक ने इस तरह के डायलॉग लिखकर इसका दूल्हे घर के बाहर चिपका दिया यही नहीं जाते-जाते उसने घर के बाहर पेट्रोल बम फोड़ा और तमंचे से तीन राउंड फायर करते हुए मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद दूल्हे के परिवार वाले और आसपास के ग्रामीण बेहद परेशान है.