जोंधरा क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटना में जा रही बेज़ुबान जानवरों की जान लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण हो रही दुर्घटनाएं चार जानवरों ने तोड़ा दम भारी गाड़ी को बताया जा रहा बड़ा कारण पढ़े पूरी खबर

जोंधरा क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटना में जा रही बेज़ुबान जानवरों की जान लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण हो रही दुर्घटनाएं चार जानवरों ने तोड़ा दम भारी गाड़ी को बताया जा रहा बड़ा कारण पढ़े पूरी खबर
जोंधरा क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटना में जा रही बेज़ुबान जानवरों की जान लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण हो रही दुर्घटनाएं चार जानवरों ने तोड़ा दम भारी गाड़ी को बताया जा रहा बड़ा कारण पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//आखिर क्षेत्र में कब बेजुबानों की मौत पर लगाम लगेगी लगातार क्षेत्र में बेजुबान जानवरों की मौत हो रही है और इसके पीछे की बड़ी वजह रेत परिवहन में लगे बड़ी गाड़ियां हैं जो रात में जानवरों को मारते हुए निकल जाते हैं ये घटनायें लगातार हो रही है जिससे कई जानवरों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है ताजा मामला जोंधरा का है जहां कल सुबह-सुबह तकरीबन 4:00 बजे एक अनियंत्रित गाड़ी ने 5 से 6 रोड किनारे बैठे जानवरों को अपने चपेट में ले लिया जिसमें कुछ जानवरों की मौत भी हो गई हालांकि जिस गाड़ी ने इन जानवरों को अपने चपेट में लिया वो कहा का है किसका हैं किसी को नहीं पता वही दो दिन पहले ही गोपालपुर रोड पर एक गाय गाड़ी की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसको शिक्षक ईश्वर श्रीवास और उनके मित्रों के द्वारा तत्काल उपचार देकर ठीक करने का प्रयास किया गया शिक्षक बताते हैं कि उन्होंने उस गाय को अपने घर में लाकर रखा था और 2 दिन तक उनका उपचार चारा पानी भी खिलाते रहे पर तीसरे दिन उसकी मौत हो गई आखिर इन अनियंत्रित चालकों पर कौन लगाम लगाएगा क्षेत्र में लगातार जानवरों की जान जा रही है पर किसी को कोई परवाह नहीं है आखिर बेजुमनों की जान कब तक गैर जिम्मेदार चालकों की वजह से जाती रहेगी या इस पर कोई एक्शन लिया जाएगा देखने वाली बात होगी |