CG- चुनाव में चाकूबाजी: रिजल्ट जारी होने के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट, भारी बवाल, नेता को चाकू घोंपा, गंभीर अवस्था में अस्पताल में कराया गया भर्ती, घटना के बाद हड़कंप......
fight between the two sides, leader was stabbed, admitted to the hospital in critical condition बलौदाबाजार। दो पक्षों के बीच बड़ा हंगामा हुआ। जमकर बवाल हुआ। जनपद अध्यक्ष चुनाव में चाकूबाजी हुई। रिजल्ट जारी होने के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बलौदाबाजार के कसडोल का मामला है। घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। गंभीर अवस्था में नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप लगाया गया है की चाकू मारने संबंधी घटना थाना कसडोल परिसर के अंदर घटित हुई है। वहीं पुलिस का कहना है की थाना परिसर अंदर किसी भी प्रकार की चाकू मारने की घटना घटित नहीं हुई है।




fight between the two sides, leader was stabbed, admitted to the hospital in critical condition
बलौदाबाजार। दो पक्षों के बीच बड़ा हंगामा हुआ। जमकर बवाल हुआ। जनपद अध्यक्ष चुनाव में चाकूबाजी हुई। रिजल्ट जारी होने के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बलौदाबाजार के कसडोल का मामला है। घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। गंभीर अवस्था में नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप लगाया गया है की चाकू मारने संबंधी घटना थाना कसडोल परिसर के अंदर घटित हुई है। वहीं पुलिस का कहना है की थाना परिसर अंदर किसी भी प्रकार की चाकू मारने की घटना घटित नहीं हुई है।
कल दिनांक 23.11.2022 को कसडोल में जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेश की तरफ से सिद्धार्थ मिश्रा एवं बीजेपी से ईश्वर पटेल चुनाव लड़ रहे थे, जिसमें कांग्रेस के सिद्धार्थ मिश्रा जीत गए हैं। योगेश बंजारे ईश्वर पटेल के सपोर्ट में था। कांग्रेस पार्टी के जीतने के बाद से ही दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक बना हुआ था और आपस में लड़ाई-झगड़ा भी हुआ था, जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल सुरक्षात्मक कार्यवाही करते हुए एवं समझाइश देते हुए लड़ाई झगड़ा को छुड़वाया गया था।
रात्रि करीब 08:30 योगेश बंजारे कसडोल से घूमते हुए नगर पंचायत के सामने से निकल रहा था। सामने भीड़भाड़ थी, गाड़ी नहीं निकल पा रहा था तो रुक कर देखा, तो विमल अजय, राजू जायसवाल, विशाल साहू एवं अन्य 08-10 लोग खड़े थे, जो योगेश बंजारे को देखकर मां बहन की गालियां देते हुए चाकू दिखाकर मारपीट किए हैं, जिसमें योगेश बंजारे को चाकू लगा है। उसके बाद योगेश बंजारे की पार्टी थाने में रिपोर्ट लिखाने आए थे। उस समय भी थाने के गेट के पास दोनों पार्टी के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था, जिस पर थाना कसडोल में धारा 294,323,506,324, 147,148,149 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान विशाल साहू, विमल अजय, अनिल घृतलहरें को गिरफ्तार किया गया है, बाकी आरोपियों की पता तलाश किया जा रहा है।