CG- हड़ताल खत्म BREAKING: पटवारियों की हड़ताल खत्म,राजस्व मंत्री से मिलने के बाद काम पर लौटने का ऐलान,इन मांगों पर बनी सहमति…
छत्तीसगढ़ में 8 जुलाई से जारी पटवारियों की हड़ताल आज राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात के बाद खत्म हो गई । दरअसल, पटवारी अपनी 32 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे, ऐसे में पूरे प्रदेश में छात्रों के साथ आमजन को भी काफी समस्याएं का सामना करना पड़ रहा था ।
रायपुर, 18 जुलाई 2024 छत्तीसगढ़ में 8 जुलाई से जारी पटवारियों की हड़ताल आज राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मुलाकात के बाद खत्म हो गई । दरअसल, पटवारी अपनी 32 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे, ऐसे में पूरे प्रदेश में छात्रों के साथ आमजन को भी काफी समस्याएं का सामना करना पड़ रहा था । आज पटवारी संघ ने टंकराम वर्मा से मुलाकात की और ठोस आश्वासन मिलने के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी । जानकारी के मुताबिक आज से ही सभी पटवारी काम पर वापस लौट जायेंगे।
आपको बता दें कि आज से काम पर पटवारी लौटेंगे। पिछले 11 दिनों से प्रदेश भर के पटवारी हड़ताल पर थे, जिसकी वजह से काम काफी प्रभावित हो रहा था। 32 बिंदुओं को लेकर पटवारी प्रदर्शन कर रहे थे। पटवारियों से मुलाकात के बाद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि पटवारी अब काम पर लौटेंगे। पहले भी बताया है कोई बड़ी बात नहीं है,छोटी सी बात थी अब उस पर सहमति बन गई है और अब पटवारी संघ अपने काम पर वापस लौटेंगे। संसाधन भत्ता देने की मांग थी, जो पूर्ववर्ती सरकार ने कहा था इस पर बात नाराजगी थी। पहले भी चर्चा हुई थी पर सार्थक निर्णय नहीं आया था। अब सहमति बन गई है।
भुइंया पोर्टल में गड़बड़ी की बात
पटवारियों की सरकार से शिकायत है कि उन्हें जरूरी सुविधा नहीं दी जाती है । ऑनलाइन नक्शा बटांकन में संशोधन सीधे पटवारी की आईडी से होनी चाहिए, जो अभी नहीं होती है. जिला स्तर पर सहायक प्रोगामरों की पदस्थापना की जानी चाहिए । साथ ही, भूमि खरीद-बेच में रजिस्ट्री के साथ ही भुइंया पोर्टल पर भी इसे अपडेट किया जाना चाहिए. किसान की कर्ज लेने बैंक में काट लेने के बाद भी भुइंया पोर्टल में बंधक नहीं हटाया जाता है, उसे स्वतः हटाने का प्रावधान होना चाहिए ।
