CG CRIME: मां बेटे की मिली लाश...मां ने कुएं में कूदकर दी जान तो बेटे का कमरे में मिली लाश,इलाके में मची सनसनी,जांच में जुटी पुलिस...

The dead body of the mother and son was found in CG. Mother killed herself by jumping into the well. Son's dead body was found in the room.

CG CRIME: मां बेटे की मिली लाश...मां ने कुएं में कूदकर दी जान तो बेटे का कमरे में मिली लाश,इलाके में मची सनसनी,जांच में जुटी पुलिस...
CG CRIME: मां बेटे की मिली लाश...मां ने कुएं में कूदकर दी जान तो बेटे का कमरे में मिली लाश,इलाके में मची सनसनी,जांच में जुटी पुलिस...

छत्तीसगढ़...धमतरी से एक दिल दहला देने घटना निकाल कर सामने आ रही है...बताया जा रहा है कि यहाँ माँ और बेटे का शव मिला है। जिसे लेकर इलाके में सनसनी फैल गयी है,वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है... 

मिली जानकारी के मुताबिक मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी का बताया जा रहा है...जहाँ के वार्ड क्रमांक 15 बाजार पारा में घर के कमरे में 10 वर्षीय बेटे हिमांशु का शव मिला है...वहीं घर के पास कुंए में माँ लता साहू का शव मिला है। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच हुआ है....

यह घटना 11 अगस्त की रात बताई जा रही है,हालांकि माँ बेटे की मौत कैसे और किस परिस्तिथियों में हुई ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है...पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी..इधर मामले की सूचना मिलते ही नगरी पुलिस मौके पर पहुँचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है...