CG- धोखेबाज प्रेमी गिरफ्तार: VIDEO कॉल में गर्लफ्रेंड को कराया न्यूड, फिर ब्लैकमेलिंग, WhatsApp पर अश्लील तस्वीरें भेज मांगे 5 लाख रुपए, और फिर हुआ ये......

Chhattisgarh Crime, Cheater lover arrested, sending obscene photos on WhatsApp, demanded 5 lakh rupees दंतेवाड़ा. मोबाईल फोन में अश्लील फोटो अपलोड कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने वीडियो कॉलिंग में न्यूड करवाया, फिर उसकी स्क्रीनशॉट ले लिया. प्रेमिका का अश्लील फोटो / विडियो व्हाट्सएप में वायरल करने की धमकी देकर 05 लाख रूपये की मांग कर रहा था. मामला दंतेवाड़ा के गीदम थाना क्षेत्र का है. आरोपी उड़ीसा का मूल निवासी है. विगत 03 माह से रायपुर में निवास कर रहा था.

CG- धोखेबाज प्रेमी गिरफ्तार: VIDEO कॉल में गर्लफ्रेंड को कराया न्यूड, फिर ब्लैकमेलिंग, WhatsApp पर अश्लील तस्वीरें भेज मांगे 5 लाख रुपए, और फिर हुआ ये......
CG- धोखेबाज प्रेमी गिरफ्तार: VIDEO कॉल में गर्लफ्रेंड को कराया न्यूड, फिर ब्लैकमेलिंग, WhatsApp पर अश्लील तस्वीरें भेज मांगे 5 लाख रुपए, और फिर हुआ ये......

Chhattisgarh Crime, Cheater lover arrested, sending obscene photos on WhatsApp, demanded 5 lakh rupees

 

दंतेवाड़ा. मोबाईल फोन में अश्लील फोटो अपलोड कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने वीडियो कॉलिंग में न्यूड करवाया, फिर उसकी स्क्रीनशॉट ले लिया. प्रेमिका का अश्लील फोटो / विडियो व्हाट्सएप में वायरल करने की धमकी देकर 05 लाख रूपये की मांग कर रहा था. मामला दंतेवाड़ा के गीदम थाना क्षेत्र का है. आरोपी उड़ीसा का मूल निवासी है. विगत 03 माह से रायपुर में निवास कर रहा था.

 

युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. एक दिन वीडियो कॉलिंग में गर्लफ्रेंड को न्यूड करवाया. जिसके बाद उसकी स्क्रीनशॉट ले ली. अर्जून बच्छा युवती की अश्लील फोटो उसके मोबाईल नम्बर पर भेजकर 05 लाख रूपये नहीं दिये जाने पर उसका अश्लील फोटो-विडियो को व्हॉटसप ग्रूप में वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था. पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना गीदम में अपराध कमांक अप० क० 160 / 2022 धारा- 294, 354, 354 (क), 309 (ख), 384 भादवि. 66ड: आई. टी. एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. 

गीदम पुलिस की टीम आरोपी अर्जून बच्छा उम्र 28 वर्ष निवासी-ग्राम नानाझर थाना बोमोमुण्डा, जिला बलांगिर (उड़ीसा) हाल पता - बजरंग बली मंदिर के पास गली नम्बर 03 राजेन्द्र नगर रायपुर को रायपुर से पुलिस हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई. जिसमें आरोपी द्वारा मोबाईल फोन के जरिये पीड़िता का अश्लील फोटो-विडियो पीड़िता के मोबाईल में भेजकर 05 लाख की मांग करते हुए उसे ब्लैकमेल करना स्वीकार किया. 

 

गीदम पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाईल फोन को जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है .