सिंघोडा पुलिस की कार्यवाही लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते 02 व्यक्ति गिरफ्तार । आरोपी के कब्जे से 50 किलो गांजा कीमती 1000000 रुपये, एक मेहरून रंग का स्कोडा कार कीमती 1000000 रुपये,नगदी रकम 2200 रुपये जप्त पढ़े पूरी खबर




पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बूरकर साहू व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पटेल के मार्गदर्शन में दिनांक 10.01.2022 को थाना प्रभारी सिंघोड़ा उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू सहायक उपनिरीक्षक सनातन बेहरा एवम थाना सिंघोड़ा स्टाफ द्वारा ग्राम गनियारीपाली में ओडिशा की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था कि ओडिशा की ओर से आई मेहरून रंग की लग्जरी कार स्कोडा क्रमांक WB06F1771 को रोका गया जिसमे 02व्यक्ति सवार थे नाम पता पूछने पर अपना नाम शिव नारायण यादव पिता श्यामलाल यादव उम्र 31वर्ष निवासी जबलपुर मध्य प्रदेश ,आकाश महले पिता सेवकराम महले उम्र 26 वर्ष निवासी जबलपुर मध्य प्रदेश का होना बताएं वाहन को चेक करने पर दो प्लास्टिक बोरियों में 25 पैकेट में खाकी रंग सेलोटेप में लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला पुछताछ पर उक्त गांजा को बिक्री हेतु मध्य प्रदेश ले जाना बताएं जिनके कब्जे से 1. दो प्लास्टिक बोरी में 25 पैकेट सेलो टेप से लिपटा हुआ कुल 50 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 10 लाख रूपये, 2. परिवहन का वाहन मेहरून रंग का स्कोडा कार क्रमांक WB06F1771कीमती ₹1000000 रूपये, 3. नकदी रकम ₹2200 रुपये को जप्त कर आरोपीयो को गिरफतार किया गया है ।सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू सहायक उपनिरीक्षक सनातन बेहरा एवं हमराह स्टाफ का योगदान रहा ।