CG- अकाउंटेंट गिरफ्तार: शासकीय खातों से करोड़ों रूपए का गबन, इस लत में सरकारी कर्मचारी ने गवायें करोड़ों रूपए.....
Accountant arrested, Crores of rupees embezzled from government accounts, government employee lost crores of rupees in this addiction




Accountant arrested, Crores of rupees embezzled from government accounts, government employee lost crores of rupees in this addiction
कोण्डागांव। करोडो रुपये की शासकीय राशि का छलपूर्वक गबन करने वाला मत्स्य विभाग के कर्मचारी को कोण्डागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया। आनलाइन ट्रेडिंग की लत के कारण आरोपी ने शासकीय रकम का गबन किया। आरोपी के द्वारा सहायक संचालक कोण्डागांव व नारायणपुर के शासकीय खातों से करोड़ों रूपये की राशि का गबन किया गया। ऑनलाइन ट्रेडिंग में आरोपी ने गबन की गई करोडो रूपये राशि गवायें।
सहायक संचालक मछली पालन कार्यालय कोण्डागांव में संजय गढ़पाले सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ था जिसके पास सहायक संचालक मछली पालन कार्यालय नारायणपुर का अतिरिक्त प्रभार था संजय गढ़पाले दोनो कार्यालय में अकाउंटेट का कार्य करता था इनके द्वारा अपनी पदस्थापना के दौरान वर्ष 2022 से 2023 के मध्य सहायक संचालक मछली पालन कोण्डागांव के शासकीय खाते से करीबन 4374794 रूपये व सहायक संचालन मछली पालन नारायणपुर के खाते से 8184200 रुपये कुल जुमला रकम 12558994 रूपये का सहायक संचालक मछली पालन के शासकीय चेकों पर मानसिंग कमल का फर्जी हस्ताक्षर कर अपनी निजी खातों में शासकीय राशि का छल पूर्वक अंतरण एवं आहरण कर गबन किया।
संजय गढ़पाले के द्वारा किये गये उपरोक्त शासकीय राशि का वित्तीय अनियमित्ता कर गबन की सूचना विभाग को मिलने पर उच्च स्तरीय टीम के द्वारा मामले की जांच की गयी, जिसमे संजय गढ़पाले पर लगे आरोप प्रमाणित पाया गया, विभाग की ओर से प्रार्थी योगेश देवांगन सहायक मत्स्य अधिकारी कि रिपोर्ट पर दिनांक 01.09.2023 को आरोपी संजय गढ़पाले के विरुद्ध थाना कोण्डागांव में अपराध कमांक 295 / 2023 धारा 409.420 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध की त्वरित निराकरण हेतू पुलिस अधीक्षक वाय0 अक्षय कुमार भा०पु०से० जिला कोण्डागांव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोते के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में दिनांक 02.09.2023 को आरोपी संजय गढ़पाले को कोण्डागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी संजय गढ़पाले से पुछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया, सहायक संचालक मछली पालन कोण्डागांव व नारायणपुर के शासकीय खातों से गबन की गयी राशि को ऑनलाइन ट्रेडिंग में हार जाना बताया, आरोपी के कब्जे से गबन की राशि नगदी 100000/रुपये ऑनलाईन ट्रेडिंग हेतू लिया गया HP कंपनी का डेस्कटॉप कम्प्युटर, वन पल्स एनड्राइट मोबाइल और पांच नग पासबुक अलग-अलग बैंको का पासबुक पेश करने पर मामले में आरोपी संजय गढ़पाले के विरुद्ध साक्ष्य सबुत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।