सोन बसंतपुर अमलडीहा उदईबंद पहुच मार्ग की हाल बेहाल विद्यार्थीयों से लेकर ग्रामीणों को करना पड रहा भारी समस्याओं का सामना रोज हो रहे छोटे मोटे दुर्घटना जाने जनप्रतिनिधियों की जुबानी रोड की कहानी पढ़ें पूरी खबर

सोन बसंतपुर अमलडीहा उदईबंद पहुच मार्ग की हाल बेहाल विद्यार्थीयों से लेकर ग्रामीणों को करना पड रहा भारी समस्याओं का सामना रोज हो रहे छोटे मोटे दुर्घटना जाने जनप्रतिनिधियों की जुबानी रोड की कहानी पढ़ें पूरी खबर
सोन बसंतपुर अमलडीहा उदईबंद पहुच मार्ग की हाल बेहाल विद्यार्थीयों से लेकर ग्रामीणों को करना पड रहा भारी समस्याओं का सामना रोज हो रहे छोटे मोटे दुर्घटना जाने जनप्रतिनिधियों की जुबानी रोड की कहानी पढ़ें पूरी खबर

बिलासपुर//मस्तूरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोन बसंतपुर अमलडीहा उदईबंद पहुंच मार्ग की हालत किसी से छिपी नहीं है समझ में नहीं आता रोड पर गड्ढे है या गड्ढे पर रोड है अगर एक बैल भी सामने आ जाए तो मुसाफिरों को रुकना पड़ता है इंतजार करना पड़ता है जब बैल निकल जाती तब राहगीर आगे बढ़ते हैं इतने गड्ढे हो गए फिर भी गर्मी के दिनों में कैसे भी ग्रामीण गुजर बसर आवागमन कर लेते हैं पर बारिश आते ही गड्ढों में पानी भर जाता है जिसकी वजह से यह विषम समस्या खड़ी हो जाती है सबसे ज्यादा समस्या विद्यार्थियों को झेलना पड़ता है जब वे स्कूल आते जाते समय चार पहिया वाहन गुजरते वक्त कीचड़ क्षिटकर उनकी ड्रेस गंदा कर जाती है जिसके वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सभापति ओमप्रकाश पैकरा बताते हैं कि वह लगातार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा रहे हैं पर सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा अब बारिश का सीजन खत्म होने के बाद रोड बनाने की बात अधिकारियों द्वारा कही गई आगे बताते हैं कि कुछ दिनों पहले ही मरम्मत का कार्य कराया गया था जहां रोड पर गिट्टी डालकर गड्ढों को भरने का काम किया गया था पर यह ना काफी गुजरा और गड्ढे और बड़े हो गए हैं वहीं बसंतपुर सरपंच रामलाल कैवर्त बताते हैं कि न सिर्फ विद्यार्थियों को बल्कि आसपास के चार से पांच गांव के ग्रामीणों को रोड में पानी भर जाने के वजह से छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का सामना रोज करना पड़ रहा है पर विभाग है कि रोड की शुद्ध लेने का नाम नहीं ले रही है