बेजुबान गौ माताओं के चारे हेतु पंडरिया और कुंडा गौशाला में 76 ट्राली पैरा दान किया गया।

बेजुबान गौ माताओं के चारे हेतु पंडरिया और कुंडा गौशाला में 76 ट्राली पैरा दान किया गया।

 

 

कवर्धा, पंडरिया

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ड्रीम प्रोजेक्ट गौठान परियोजना के लिए पिछड़ा वर्ग के सदस्य सरल सहज व्यक्तित्व के धनी पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी ने पंडरिया व कुंडा में 76 ट्राली पैरा दान किया एवं ट्रैक्टरों के द्वारा गौशाला तक पहुंचा कर परिवहन का भी खर्च उनके द्वारा दिया गया आज दिन मंगलवार 11:00 बजे बाजार चौक पंडरिया एवं कुंडा में पैरा दान का आयोजन रखा गया।

 पैरो को रखने व भंडारण की व्यवस्था नहीं होने के कारण अधिकतर कर किसान अपने खेतों में ही आग लगा कर जला देते हैं, जिसके कारण पर्यावरण से लेकर खेतों में जो कीट है उन सभी का नुकसान होता है व पशुधन को बढ़ाने में सहायक पैरा जलकर खाक हो जाता है इन सब विषयों को ध्यान रखते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी ने एक अच्छी शुरुआत की व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट गौठान योजना को बल प्रदान करने व बेजुबान गौ माताओं की सेवा के लिए उनके द्वारा एक बहुत ही अच्छा पहल किया गया । जिसकी लोग सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं, इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उपस्थित रहे कवर्धा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राधे लाल भास्कर, त्रिलोचन सिंह सलूजा, पारस बंगानी, संजू तिवारी, मनीष शर्मा, रामकुमार ठाकुर, रवि गुप्ता, सोनू कश्यप, सरपंच सुवाराम भास्कर, यादव रमतला, संतोष चंद्राकर, पांडातराई से शिव गुप्ता, प्रदीप जायसवाल पार्षद, अमन पाटेकर उपाध्यक्ष संतोष गोयल अश्वनी तिवारी, गोलू जैन, मोचन चंद्रवंशी, सुमित खनूजा कुंडा एवं उनके साथी गण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य युवा कांग्रेस के सदस्य सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन एवं व्यवस्था गौतम शर्मा एवं दिनेश कोसरिया के नेतृत्व में किया गया।