*भाजपा किसान मोर्चा का हल्ला बोल ... 6 सूत्रीय मांगों पर दिया राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन....*
संदीप दुबे



संदीप दुबे
भैयाथान - भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश संगठन एवं जिला संगठन के निर्देशानुसार किसान मोर्चा मंडल भैयाथान के मंडल में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा,जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की उपस्थिति में सोमवार को राज्य सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में छ बिंदुओ को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र अनुरूप किसानों को उनके 2 साल का बकाया बोनस देने व अघोषित बिजली कटौती पूर्णता बंद हो और बढ़ी हुई बिजली दर को कम किया जाए,स्थायी पम्प कनेक्शन हेतु किसानों को तत्काल अनुमति प्रदान करे, सोसाइटीयों में खाद की नियमित आवक बनी रहे, व खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने सहित नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ करें व बारदाने की उचित व्यवस्था खरीदी के पूर्व करने की बात कही है।
पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार अपने घोषणा पत्र में जो वादा किया था उस वादे को पूरा करने में मुकर रही है।और नरवा,गरवा, घुरवा, बाड़ी के बारे में विस्तार से बताया कि सरकार नाले से रेत निकाल रही है और गायों की गौठान में कोई व्यवस्था नही है,और खाद के बारे कहा कि किसानों को समिति केंद्र में मिट्टी उक्त गोबर खाद दिया जा रहा है।जो किसान उक्त खाद को बड़ी सहित खेतो में डाल रहे हैं जिससे खेत व बाड़ी दोनों खराब हो रहे हैं।उन्होंने इस सरकार को भ्रष्ट सरकार की संज्ञा दी।स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू कार्यक्रम का संचालन सुनील साहू व आभार प्रदर्शन जिला मंत्री प्रकाश दुबे के द्वारा किया गया।
इस दौरान बलराम सोनी,सत्यनारायण सिंह, राजीव प्रताप सिंह शांतनु गोयल,महबुल्ला रजा,राकेश पाठक,अमन प्रताप सिंह,विनोद पैकरा,कुमरेश दुबे,गनपत पाटिल,रामऔतार देवांगन , राम कुमार गुप्ता,संदीप दुबे ,अभिषेक गुप्ता, सौरभ साहू , नितिन तिवारी ,अजित दुबे,श्रवण देवांगन, महेंद्र यादव ,खेलसाय राजवाड़े ,मनीष सोनी , सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित किसान व ग्रामीण उपस्थित थे।