शिक्षा विभाग परामर्श दात्री समिति ओड़गी का बैठक हुआ संपन्न... कई अहम विषयों पर शिक्षा अधिकारी के द्वारा उचित कार्यवाही का मिला आश्वासन...
संदीप दुबे




संदीप दुबे ✍️
ओड़गी- विख स्तरीय परामर्श दात्री समिति का बैठक आज विख शिक्षा अधिकारी श्री जेपी साय के द्वारा आहुत किया गया, जिसमे विभाग से संबंधित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए, तथा लंबित एरियर्स, सेवा पुस्तिका संधारण एवं सत्यापन, सीपीएस पासबुक संधारण, अवकाश प्रकरणो का निराकरण, चतुर्थ क्षेणी कर्मचारियों का वर्दी धुलाई का बढे हुए एरियर्स का भुगतान, अंशकालीन स्वीपर का नियमित वेतन भुगतान , सहित अन्य स्थानीय विषयों को रखा गया, जिसमे विख शिक्षा अधिकारी द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए यथा शीघ्र उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया, बैठक मे विभिन्न कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों मे छत्तीसगढ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ से श्री मनोहर गुप्ता, जिला संगठन सचिव, मो महमूद ब्लाॅक अध्यक्ष ओडगी एवं कुंजलाल यादव कार्यकारी ब्लाॅक अध्यक्ष, छग टीचर एशोसियशन के ब्लाॅक अध्यक्ष श्री विनोद सिंह केराम, छग शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्री गौरीशंकर पाठक, लिपिक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष श्री विनोद सिंह, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष श्री शिवकुमार , तथा अंश स्वीपर संघ ब्लाक अध्यक्ष श्री रामबरन सिंह आदि उपस्थित रहे l