CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी में गरज चमक के साथ हुई झमाझम बारिश, अगले 24 घंटो के दौरान इन राज्यों के लिए चेतावनी जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम......
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। वही मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, पेंड्रारोड और अंबिकापुर में हल्की बूंदाबांदी हुई।




रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। वही मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, पेंड्रारोड और अंबिकापुर में हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग की माने तो अभी ऐसा ही हाल अगले 24 घंटो के दौरान फिर बनने वाला है। वहीँ, 14 अप्रैल तक कई राज्यों में गरज और बिजली के साथ काफी व्यापक वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए आंधी तूफ़ान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
गरज और बिजली के साथ भीषण वर्षा
अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, ओडिशा के कुछ हिस्सों, उत्तरी तेलंगाना, छत्तीसगढ़, सिक्किम, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और दक्षिणी केरल में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
पांच दिनों तक मौसम में नहीं होगा बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगर अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश से रायल सीमा होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक द्रोणिका वायु का असांतत्य औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
आज भी अंधड़ के साथ बारिश की संभावना
मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि दक्षिणी द्रोणिक के प्रभाव से प्रदेश में मौसम बदल गया है। इससे आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में गरज चमक के साथ वज्रपात होने और अंधड़ चलने की संभावना है। इसके दो दिनों बाद प्रदेश के कुछ स्थानों पर कई इलाकों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने और अंधड़ चलने की संभावना है। तूफान और बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है।