CG - थाना दरभा सुकमा जिला के ग्राम पंचायत कनकापाल के गांव एलंगनार में जात धर्म के नाम पर फिर से हुवा मसीही मानने वाले लोगो पर प्राण घाती हमला एक 4 दिन के भीतर 4 हमले, दब्बंग लोगो के हौसले बुलंद कानून पोलिस का कोई डर नहीं बेहद चिंता का विषय - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

CG - थाना दरभा सुकमा जिला के ग्राम पंचायत कनकापाल के गांव एलंगनार में जात धर्म के नाम पर फिर से हुवा मसीही मानने वाले लोगो पर प्राण घाती हमला एक 4 दिन के भीतर 4 हमले, दब्बंग लोगो के हौसले बुलंद कानून पोलिस का कोई डर नहीं बेहद चिंता का विषय - नरेन्द्र भवानी /आप नेता
CG - थाना दरभा सुकमा जिला के ग्राम पंचायत कनकापाल के गांव एलंगनार में जात धर्म के नाम पर फिर से हुवा मसीही मानने वाले लोगो पर प्राण घाती हमला एक 4 दिन के भीतर 4 हमले, दब्बंग लोगो के हौसले बुलंद कानून पोलिस का कोई डर नहीं बेहद चिंता का विषय - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

थाना दरभा सुकमा जिला के ग्राम पंचायत कनकापाल के गांव एलंगनार में जात धर्म के नाम पर फिर से हुवा मसीही मानने वाले लोगो पर प्राण घाती हमला एक 4 दिन के भीतर 4 हमले, दब्बंग लोगो के हौसले बुलंद कानून पोलिस का कोई डर नहीं बेहद चिंता का विषय - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

बस्तर इलाका शान्ति का टापू बावजूद 4 दिन में धर्म जात के नाम 4 प्राण घाती हमले एक के एक हमले हमलावरो को कानून पोलिस का कोई डर खौफ नहीं, ऐसे में कैसे होगा संविधान का परिपालन आरोपी लोग अब भी खुलेआम शक्त कार्यवाही अभी तक क्यूँ नहीं - नरेन्द्र भवानी /आप नेता

सुकमा : आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष व जगदलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी नरेंद्र भवानी ने बयान जारी कर कहा है कि बस्तर डिविजन अंतर्गत जिला सुकमा के तोंगपाल थाना व दरभा थाना अंतर्गत पिछले 4 दिन में 4 प्राणघाती हमले धर्म जात के नाम पर मसीही ईसाई वर्ग के लोगो पर हो गया है ! शगुनपाल में, चिउरगांव में, गुपनपाल में और आज एलंगनार में खुलेआम घूम रहें हमलावर नियम कानून संविधान सबको ताक में रख कर, कर रहें है हमला कानून पोलिस का तो जैसे मानो इन्हे कोई खौफ हीं नहीं तो कैसे होगा संविधान के कांडिको का अधिकारो का परीपालन बेहद चिंता का विषय है !

भवानी ने कहा कि कल दिनांक 13 फ़रवरी को गांव एलंगनार में मसीही ईसाई मानने वाले के यहाँ शादी था बारात चितापुर से गांव गई थी और बारात एलंगनार पहुंची तो कुछ दबंगो ने बारात को रोककर गाडी यहाँ से आगे नहीं जाने देंगे बोलकर विरोध किये हालाकी बादमे बारात के लोग बिच रास्ते गाडी को छोड़ पैदल हीं शादी घर तक पहुँच गए, बादमे शादी में डी.जे बज रहा था उसे भी डरा धमका के बंद करवा दिए पीड़ित पक्ष डी. जे. को बंद भी कर दिए उसके सब सो गए और सुबह लगभग 7:00 बजे दुबारा हमलवार लोग शादी घर आए और शादी घर पास ही दुर्गलभाटा के पास लें गए और तुम लोग ईसाई मानते हो इसको छोड़ोगे कि नहीं जैसे शब्दों को बोल कर गाली गलौच करके मारने पीटने लगे दबंगो ने महिला बच्चों तक को भी नहीं छोड़ा और ऐसा करना क़ानून अपराध है जुर्म है गैर संन्वेधानिक कृत्य है पर इलाका में कानून नियम का कोई भय नहीं होने के कारण हमलावरो का इतना हौसला बढ़ता जा रहा है जो भविष्य के लिए चिंता का विषय है !

वही भवानी ने कहा है कि उक्त घटना में दूद पिलाने वली महिला को भी पैरो में डंडो से पीटा गया जिसका नाम लक्ष्मी है तो वही दो पुरुष को भी डंडो से मारा गया पीठ और पैरो में जिनका नाम रामधर, लैखन है एवं अन्य 10-12 लोग पुरुष महिला और है जिनके साथ मार पिट गया फिलहाल यह तीन लोग तोंगपाल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया है !

भवानी ने आगे बयान में कहा है कि यह घटना मामूली नहीं है एक दिन पहले सर फोड़ दिया गया बुजुर्ग का और आज डंडो से पीटा जा रहा है बेहद चिंता का विषय है मामले जिम्मेदार अधिकारी करें जांच नहीं तो संभवतः भविष्य में बड़ी घटना होने के बाद पछताने से क्या फायदा !