CG- प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, होटल के कमरे में ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की मिली लाश, फंदे पर लटके मिले दोनों....

Chhattisgarh Lover couple commits suicide, painful end of love story, body of the boyfriend-girlfriend found, Durg-Bhilai: प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर लिया. प्रेमी-प्रेमिका ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला दुर्ग जिले के स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है. युवती अपने शादीशुदा बॉयफ्रेंड के साथ होटल में पहुंची थी. अब अगले दिन दोनों की फंदे पर लटकी हुई लाश मिली हैं. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. तापशी बाइन (32 ) का अफरोज खान (35) का साथ पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग था. 

CG- प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, होटल के कमरे में ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की मिली लाश, फंदे पर लटके मिले दोनों....
CG- प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, होटल के कमरे में ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की मिली लाश, फंदे पर लटके मिले दोनों....

Chhattisgarh Lover couple commits suicide, painful end of love story, body of the boyfriend-girlfriend found

 

Durg-Bhilai: प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर लिया. प्रेमी-प्रेमिका ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला दुर्ग जिले के स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है. युवती अपने शादीशुदा बॉयफ्रेंड के साथ होटल में पहुंची थी. अब अगले दिन दोनों की फंदे पर लटकी हुई लाश मिली हैं. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. तापशी बाइन (32 ) का अफरोज खान (35) का साथ पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग था. 

 

अफरोज पहले से शादीशुदा था. दोनों मगंलवार को ही शहर के क्रिश होटल में आए थे. दोनों ने होटल के तीसरी मंजिल में रूम लिया था. जब सुबह काफी देर तक दोनों ने होटल कर्मचारियों से संपर्क ही नहीं किया. होटल मैनेजमेंट ने किसी तरह से दरवाजा खोला तो दोनों कमरे के अंदर पंखे में अलग-अलग फंदे से लटके हुए थे. घटना के बाद पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई. 

 

तब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. परिजनों को इस बात की सूचना दी गई थी. दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तापशी ने पहले ही अफरोज पर रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भी भेज दिया था. उस दौरान अफरोज 50 दिन तक जेल में रहा था.