महासमुंद पुलिस द्वारा "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप किया गया विकसित जिसके प्रचार प्रसार के लिए पब्लिक प्लेस में चिपकाये गए पोस्टर बतायी गई एप की विशेषता पढ़े पूरी खबर




महासमुंद छत्तीसगढ पुलिस द्वारा "अभिव्यक्ति" महिला सुरक्षा ऐप विकसित किया गया है, जिसके प्रचार-प्रसार हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुकर साहू के मार्गदर्शन में उप निरी.संतोषी अग्रवाल व महिला सेल टीम द्वारा आज दिनांक 31.01.2022 को महासमुंद में अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक कराने के उद्देश्य से पब्लिक प्लेस पर पोस्टर चिपकाया गया लोगों को बैनर,पोस्टर वितरण करते हुए महिला संबंधी अपराध , पॉक्सो एक्ट , साइबर अपराध , लोगों को अभिव्यक्ति एप के कार्य एवं उपयोग के संबंध में जानकारी दिया गया कि महिलाओं को आपात स्थिति में SOS बटन दबाने पर तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होती हैं साथ ही इस एप्लिकेशन में महिलाएं एवं लडकियां अपनी समस्या आन लाइन रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं और आनलाईन अपनी शिकायतों के निराकरण के स्टेटस को देख भी सकती है। ऐप में महिलाएं बलात्कार, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, मारपीट, टोनही प्रताड़ना, दहेज प्रताड़ना, अपहरण, मानव तस्करी, एसिड अटैक, अवयस्क के साथ लैंगिक उत्पीड़न, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, साइबर अपराध, पुलिस विरुद्ध शिकायत व महिलाओं से संबंधित अन्य शिकायत रजिस्टर्ड कर तत्काल सहायता प्राप्त कर सकती है उक्त शिकायत का 7 दिवस के अंदर पुलिस द्वारा निराकरण करने की जानकारी दिया गया।