CG - राजधानी पुलिस के गजब कारनामे : राजधानी के इस थाने का नजारा देख कर दंग रह गए लोग, अपराध रोकने के लिए थाने का किया शुद्धिकरण, सिपाही के पूजा-पाठ करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल.....

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तेलीबांधा थाने में एक सिपाही के पूजा- पाठ करने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस के द्वारा थाने का शुद्धिकरण और पूजापाठ का नजारा देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं।

CG - राजधानी पुलिस के गजब कारनामे : राजधानी के इस थाने का नजारा देख कर दंग रह गए लोग, अपराध रोकने के लिए थाने का किया शुद्धिकरण, सिपाही के पूजा-पाठ करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल.....
CG - राजधानी पुलिस के गजब कारनामे : राजधानी के इस थाने का नजारा देख कर दंग रह गए लोग, अपराध रोकने के लिए थाने का किया शुद्धिकरण, सिपाही के पूजा-पाठ करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तेलीबांधा थाने में एक सिपाही के पूजा- पाठ करने का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस के द्वारा थाने का शुद्धिकरण और पूजापाठ का नजारा देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं। जहां की पुलिस अपराध नियंत्रण के लिए इस तरह के उपाय अपना रही है। सप्ताह भर के इलाके में हुई दो हत्याओं, हत्या के प्रयास और दर्जन भर चोरी की वारदातों से परेशान स्टाफ ने इस तरीके से थाने का शुध्दिकरण किया।

तेलीबांधा थाने में स्टाफ ने शुध्दिकरण कर श्रीफल (नारियल) फोड़े। शुद्धिकरण के लिए किस जल का इस्तेमाल किया गया यह स्पष्ट नहीं हुआ है। वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट करते हुए कह रहे हैं की लगातार हो रहे अपराधों को रोकने के लिए थाने का शुद्धिकरण किया गया। सिपाही के थाने की पूजा करने और नारियल फोड़ने को लेकर लोग अब तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं। 

बता दें कि बीते सप्ताह भर में तेलीबांधा इलाके में पहले 16 सितंबर को रेस्टोरेंट कर्मी युवती योगिता साहू और फिर 22 को अंबिकापुर के ड्राइवर ईश्वर राजवाड़े की हत्या हुई। इसके अलावा कई अन्य वारदातें भी हुईं। इससे परेशान थाना पुलिस ने इस तरह का प्रयोग किया। हालांकि इस मामले को लेकर थाना ही नहीं, बल्कि राजधानी पुलिस की किरकिरी हो रही है।

इस अनुष्ठान का वायरल वीडियो देखने वाले हर शख्स ने पुलिस को ट्रोल किया है। इनका कहना है कि पूजा की बजाए सही पुलिसिंग की जाए तो घटनाएं थमेंगी। पेट्रोलिंग टीम 22 की रात सड़क पार कर ईश्वर के पास पहुंचती तो उसकी जान बच जाती। इसी तरह से रांग साइड आकर युवती को अपनी चपेट में लेने वाली, वन मंत्री के विशेष सहायक की पत्नी को गिरफ्तार करने का साहस जुटाती तो हिट एंड रन की घटना करने वालों को सबक मिलता। इतना ही नहीं रात 10 बजे के बाद कैफे रेस्टोरेंट में शराब का खेल रोक लेते तो सादे ड्रेस में पहुंचे एसएसपी को आधी रात को शराब सर्व न होती। सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी का थाने में पूजा करते वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

थाने की पूजा करने वाले वीडियो को लेकर पुलिस के आला अफसरों ने बताया की वायरल हो रहा सिपाही पेट्रोलिंग टीम में शामिल है। सिपाही नियमित थाना आने के पहले थाने के गेट की पूजा करने और नारियल फोड़ने के बाद थाने के अंदर अपनी आमद देता है।