CG- दो महिलाओं समेत 3 की मौत BIG NEWS: आकाशीय बिजली का कहर... आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 महिला और युवक की मौत.... परिवार में छाया मातम.....
Chhattisgarh, 3 Died Including Two Women, havoc of lightning, lightning fell Bemetara-Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर और बेमेतरा में अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं सहित एक युवक की मौत हो गयी. वही 4 लोग बुरी तरह से झूलस गये हैं. घटना बेमेतरा जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र और जशपुर जिला के लोदाम पुलिस चौकी क्षेत्र की हैं.




Chhattisgarh, 3 Died Including Two Women, havoc of lightning, lightning fell
Bemetara-Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर और बेमेतरा में अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं सहित एक युवक की मौत हो गयी. वही 4 लोग बुरी तरह से झूलस गये हैं. घटना बेमेतरा जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र और जशपुर जिला के लोदाम पुलिस चौकी क्षेत्र की हैं. (Chhattisgarh, 3 Died Including Two Women, havoc of lightning, lightning fell)
बेमेतरा जिला के नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम घठौली में रहने वाला 19 वर्षीय प्रमोद निषाद बकरी चराने गांव के खार में गया हुआ था. तेज बारिश होने पर प्रमोद निषाद पेड़ के नीचे छिपा हुआ था. तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. वही घटनास्थल से कुछ दूर पर मौजूद 2 अन्य ग्रामीण बुरी तरह से झूलस गये. जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. (Chhattisgarh, 3 Died Including Two Women, havoc of lightning, lightning fell)
जशपुर जिला के लोदाम पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पतराटोली में रहने वाली कुछ महिलाएं कल खेत पर काम करने गयी हुई थी. वही आंगनबाड़ी का प्रेरक अन्ना भगत मिटिंग से गांव की ओर लौट रही थी. तभी खेत के पास गांव की दूसरी महिलाओं से अन्ना भगत की मुलाकात हो गयी. गांव की तरफ सभी महिलांए लौट रही थी. (Chhattisgarh, 3 Died Including Two Women, havoc of lightning, lightning fell)
तभी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में महिलांए आ गयी. इस घटना में आंगनबाड़ी की प्रेरक अन्ना भगत और सबीना कुजूर की मौके पर ही मौत हो गयी. वही दो अन्य महिलांए इस घटना में बुरी तरह से झूलस गयी. आनन-फानन में सभी महिलाओं को स्थानीय स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया. (Chhattisgarh, 3 Died Including Two Women, havoc of lightning, lightning fell)