साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड बिलासपुर की शतरंज टीम "हसदेव अभ्यास शिविर" में

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड बिलासपुर की शतरंज टीम
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड बिलासपुर की शतरंज टीम "हसदेव अभ्यास शिविर" में

मनेंद्रगढ़। कोल इंडिया की अंतर कंपनी शतरंज स्पर्धा का आयोजन ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड आसनसोल वेस्ट बंगाल के संकटोरिया "झाल बागान क्लब" मैं 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रही है।

      साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड बिलासपुर की शतरंज टीम का अभ्यास शिविर हसदेव क्षेत्र में आयोजित हो रहा है टीम के मैनेजर संतोष कोरी ने कल मनेंद्रगढ़ में कहा कि हमारी टीम सतत अभ्यास करती रही है साथ ही साथ पूरी टीम  शतरंज के समस्त अंतरराष्ट्रीय नियमों से भलीभांति अवगत है। एसईसीएल ने इसके पूर्व टीम चैंपियनशिप तथा व्यक्तिगत चैंपियनशिप में आने के बाद सफलता प्राप्त की है और इस वर्ष भी पूरी आशा है कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।

    मनेन्द्रगढ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन ने बताया कि उन्हें कोल इंडिया टीम के टीम मैनेजर टीम कोच के साथ-साथ टीम के सदस्य के रूप में खेलने का भी अवसर प्राप्त हुआ है। आज से ढाई दशक पूर्व यह माना जाता था कि जहां पर हिंदी भाषा भाषी कम है वहां पर शतरंज अच्छी नहीं खेली जाती है अर्थात यह मान के चला जाता था जहां पर अहिंदी वासी हैं वहां के खिलाड़ी शतरंज बहुत अच्छी तरह खेलते हैं। वर्ष उन्नीस सौ 98 में कोठागुडेम जिला खम्मम में आयोजित कोल इंडिया की आंसर कंपनी शतरंज स्पर्धा मे सर्वप्रथम कोल इंडिया की टीम एवं व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीतने का गौरव हासिल किया था इसके पश्चात एसईसीएल बिलासपुर की टीम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है वह लगातार अंतर कंपनी शतरंज स्पर्धा में बहुत अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है और इस एसईसीएल की टीम में सदैव हसदेव क्षेत्र से तीन से चार खिलाड़ी सम्मिलित होते रहे हैं यह बतलाते हुए हम लोग स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि विगत अनेक वर्षों से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की अंतर क्षेत्रीय शतरंज स्पर्धाओं में जहां कहीं भी हसदेव क्षेत्र की टीम सम्मिलित हुई है वहां पर सदैव टीम चैंपियनशिप जीती ही है आज तक एसईसीएल के किसी भी अन्य क्षेत्र ने यह चैंपियनशिप नहीं जीती है लगभग विगत अनेक वर्षों से लगातार इस लगातार जीत पर हसदेव क्षेत्र के टीम गौरवान्वित महसूस कर रही है कालांतर में समय के साथ साथ हसदेव शतरंज टीम के सदस्य बदलते रहे हैं परंतु टीम चैंपियनशिप स्थाई रूप से हसदेव श्रेत्र ही जीतने में सफल रहा है।

     हसदेव क्षेत्र से ही अपना सेवा काल प्रारंभ करने वाले प्रभात चंद दुबे अनेक बार ऑल इंडिया की व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीतने में सफल हुए हैं इनके कुशल नेतृत्व में विगत 30 वर्षों से टीम लगातार श्रेष्ठतम प्रदर्शन करती आ रही है और आगामी वर्ष में प्रभात दुबे सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

    हम सभी वर्तमान तथा भूतपूर्व कर्मचारी इस वर्ष प्रभात चंद दुबे के सेवानिवृत्त वर्ष को एक यादगार के रूप में मनाना चाहते हैं और हम लोग पूर्ण रूप से आशान्वित  हैं कि इस वर्ष भी प्रकाश चंद दुबे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और यह प्रमाणित करेंगे की आयु का प्रभाव खेल पर बिल्कुल भी नहीं पड़ता है लक्ष्मी प्रसाद बैकुंठपुर क्षेत्र से, हसदेव क्षेत्र से एसईसीएल के पूर्व चैंपियन राम लाल बिंद, डी सेन गुप्ता, तथा महावीर त्रिपाठी इस वर्ष टीम के सदस्य हैं।

   मनेंद्रगढ़ नवगठित जिले के लिए साथ ही साथ" हंसदेव क्षेत्र" के लिए यह गौरवान्वित होने के क्षण है कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स प्रवंधन हसदेव क्षेत्र को इस अभ्यास शिविर हेतु चयनित किया है।