CG तीन मासूम भाई-बहनों की मौत: नहाने गए भाई-बहन डबरी में डूबे.... एक भाई-दो बहन की डूबने से मौत....तीन मासूम बच्चों की मौत के बाद पसरा मातम.... परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल......
Chhattisgarh news Death of three innocent brothers and sisters: Brother and sister who went to bath drown in the dubri छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रविवार को एक ही परिवार के 3 बच्चों की डबरी (तालाब) में डूबकर मौत हो गई।




Chhattisgarh news Death of three innocent brothers and sisters: Brother and sister who went to bath drown in the dubri
नया भारत डेस्क : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रविवार को एक ही परिवार के 3 बच्चों की डबरी (तालाब) में डूबकर मौत हो गई। नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से ये हादसा हुआ है। मरवाही के पथर्री गांव की पूरी घटना है। बताया जा रहा हैं कि मृतक बच्चों के परिजन मजदूरी करने गये हुए थे। इसी दौरान तीनों बच्चों गांव में मनरेगा में बने डबरी में नहाने चले गये और उनकी डूबने से मौत हो गयी।फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि, बहुटाडोल मोहल्ले में धर्मदास नाम के शख्स ने अपनी जमीन पर डबरी बनाई थी। इसी मोहल्ले में तुलसी सिंह भी अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को तुलसी और उनकी पत्नी खेत में काम करने के लिए गए थे। इसी बीच इनके तीनों बच्चे डबरी में नहाने गए और हादसे का शिकार हो गए।
तुलसी सिंह की बड़ी बेटी 16 साल की चांदनी, 12 साल का बेटा सुधार और 8 साल की बेटी भगवती नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। वहां उनका पैर फिसल गया और ये डूब गए। इधर तीनों बच्चे काफी देर तक नजर नहीं आए, तो उनकी तलाश की गई। तब माता-पिता को एक बच्चे की लाश डबरी में तैरती मिली। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया, तो गांववाले वहां जुट गए। फिर तीनों बच्चों के शव डबरी में मिले। उन्होंने तीनों को पानी से बाहर निकाला।
घटना की सूचना तुरंत 108 एंबुलेंस को दी गई। तीनों बच्चों को मरवाही स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इनकी मौत की पुष्टि कर दी। तीनों की मौत से परिवार और मोहल्ले में मातम का माहौल है। अपने तीनों बच्चों को खोकर माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।