उच्च न्यायालय अधिवक्ता अंजिनेश अंजय शुक्ला का किया गया सम्मान

High Court Advocate Anjinesh Anjay Shukla honored

उच्च न्यायालय अधिवक्ता अंजिनेश अंजय शुक्ला का किया गया सम्मान
उच्च न्यायालय अधिवक्ता अंजिनेश अंजय शुक्ला का किया गया सम्मान

आईएनएच एवं हरिभूमि द्वारा चलायी जा रही मुहिम मेरा वार्ड मेरी बात कार्यक्रम के तहत उन्हें २० वर्ष की आयु से हर तीसरे माह रक्त दान करने के लिए यह सम्मान से नवाज़ा गया है ।

अधिवक्ता अंजिनेश अंजय शुक्ला ने बताया कि समाज वकीलों को बेहद सम्मानित दृष्टि से देखता है। इसलिए वकीलों का भी यह नैतिक दायित्व है कि वे समाज के प्रति अपनी वही भूमिका निभाने को तत्पर हों जिससे समाज का भला हो सके।

इसी कड़ी में श्री शुक्ला ने यह भी बताया की रक्त दान सर्वश्रेष्ठ दान है, यह बेहद पुनीत कार्य है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है।