लायंस क्लब शक्ति द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन




भीलवाड़ा। लायंस क्लब शक्ति की ओर से आज रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सोनाक्षी शर्मा ने बताया कि लायन मधु झा के स्वर्गीय पति मिथलेश कुमार झा की स्मृति में जिला महात्मा गांधी चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 31 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। जिसमें हर्षित वैष्णव, केशव त्रिपाठी, ममता देव पूरा ने प्रथम बार रक्तदान किया। महिलाओं व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर शिविर में भाग लिया, इस मौके पर सभांगिय अध्यक्ष लायन सीए पीरेश जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पवन पवाँर, सुनील, पार्षद ओम पाराशर, गोभक्त किशोर लखवानी, सोनिया, पंकज आडवाणी, मुकेश कुमार शर्मा, हर्षित अग्रवाल, मोहन जांगिड़, आशीष सारस्वत, सूर्य प्रकाश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।