CG- महिला की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा.... बोलेरो-ट्रक में जबरदस्त भिडंत.... शादी से लौट रही महिला की मौत.... 3 युवतियां घायल.... दोनों ड्राइवरों को नहीं आई तरस.... तड़पता छोड़ मौके से फरार.....
Chhattisgarh Road Accident Death Woman returning from marriage dies 3 girls injured




...
बलरामपुर 14 फरवरी 2022। ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन युवतियां घायल हो गईं। 4 महिलाएं समेत 8 लोग शादी समारोह में शामिल होकर बोलेरो से घर लौट रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर-बलरामपुर एनएच 343 पर ग्राम झिंगो के पास हुआ। हादसे के बाद घायलों को वाहन में ही तड़पता छोड़ दोनों वाहनों के ड्राइवर फरार हो गए, उन्हें घायलों पर तनिक भी तरस नहीं आई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां सभी का उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम अमेरा से बोलेरो में ग्राम महगई जशपुर निवासी 55 वर्षीय धनेश्वरी पति महेश, 27 वर्षीय सुमित्रा, 18 वर्षीय मीना, 20 वर्षीय विमला के अलावा 3 अन्य लोग शादी समारोह में शामिल होने पस्ता के ग्राम कोटसरी गए थे। ये सभी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। रास्ते में झिंगो स्थित रामलाल होटल के पास सामने से आ रहे बाक्साइट लोड ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई।
इस हादसे में बोलेरो में सामने बैठी धनेश्वरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सुमित्रा, मीना व विमला घायल हो गए। हादसे के बाद बोलेरो व ट्रक के चालक घायलों को तड़पता छोड़ मौके से फरार हो गए, जबकि उन्हें घायलों की मदद करनी थी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। यहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। वहीं एक्सीडेंट के बाद ट्रक व बोलेरो चालक मौके से फरार हो गए।