CM भूपेश को UP सरकार ने रोका: लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट उतरने की अनुमति नहीं.... चार्टर प्लेन पहुंच गया रायपुर.... एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लखनऊ लैंड करने का नहीं दी परमिशन.... ACS ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को लिखा पत्र.... CM भूपेश ने कही ये बड़ी बात.....

CM भूपेश को UP सरकार ने रोका: लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट उतरने की अनुमति नहीं.... चार्टर प्लेन पहुंच गया रायपुर.... एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लखनऊ लैंड करने का नहीं दी परमिशन.... ACS ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को लिखा पत्र.... CM भूपेश ने कही ये बड़ी बात.....


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 9 बजे की उड़ान से लखनऊ जाने वाले थे। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया के लिए रवाना होने से पहले ही उन्हें रोकने का आदेश उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा है कि क्या तानाशाह सरकार ने नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी जिले में प्रदर्शनकारी किसानों पर जीप चढ़ाकर हत्या की घटना से छत्तीसगढ़ में भी गुस्सा भड़क गया है। सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने इस घटना की निंदा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 9 बजे की उड़ान से लखनऊ जाने वाले थे। 

इसके बाद वहां से उनको लखीमपुर खीरी तिकुनिया के लिए रवाना होना था। गांव में वे प्रियंका गांधी के साथ मिलकर घायल किसानों से मुलाकात और आंदोलनकारी किसानों, मृतकों के परिजनों से चर्चा की योजना थी। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फ्लाइट को उतरने की अनुमति नहीं देने को कहा है। यूपी सरकार के इस आदेश के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है। 

कहा कि क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं? उन्होंने कहा कि अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार? उनका चार्टर प्लेन भी भोपाल से रायपुर पहुंच गया है। पार्किंग में खड़ा प्लेन मुख्यमंत्री की बाट जोह रहा है। सीएम ने कहा कि उत्तरप्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है। क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं? अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार?

 


उन्होंने कहा कि AICC महासचिव @priyankagandhi  जी  को लखीमपुर जाते हुए सीतापुर में गिरफ़्तार कर लिया गया है‌‌। उनके साथ दीपेंदर हुड्डा जी भी हैं। किसानों की हत्या के बाद अब जनता के लोकतांत्रिक अधिकार भी छीने जा रहे हैं। #लखीमपुर_खीरी_नरसंहार। उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ जो वहशी व्यवहार हुआ वह अक्षम्य है। किसान हूं। किसान का दर्द समझता हूं। इन कठिन परिस्थितियों में उनके साथ खड़े होने के लिए कल सुबह लखीमपुर जाउंगा।