लॉकडाउन ब्रेकिंग: यहां वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान.... वीकेंड कर्फ्यू के साथ नाइट कर्फ्यू भी रहेगा जारी.... वहीं देश की राजधानी में मंत्री ने दिया लॉकडाउन पर बयान.... कह दी ये बड़ी बात......




डेस्क। लॉकडाउन को लेकर कर्नाटक की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कहा कि कर्नाटक राज्य की जो सीमाएं केरल और महाराष्ट्र राज्य से लगती हैं, वहां के जिलों में फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। कर्नाटक सरकार ने यह फैसला केरल में बढ़ते मामलों के चलते लिया है। बॉर्डर वाले जिलों में वीकेंड कर्फ्यू के साथ नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा।
वहीं राज्य में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने भी घोषणा करते हुए कहा कि केरल और महाराष्ट्र से आने वाले सभी लोगों के लिए आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि केरल और महाराष्ट्र से कर्नाटक आने वाले सभी यात्रियों को अपनी नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। जो 72 घंटे से ज्यादा पुराना न हो।
दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री ने जहां लॉकडाउन के दिए संकेत
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगली लहर के खिलाफ अपनी योजना को भी सार्वजनिक किया है। अगर कोविड की सकारात्मकता दर अब 5 प्रतिशत तक जाती है तो हम बिना किसी देरी के तत्काल लॉकडाउन के लिए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि संक्रमण दर बढ़ने के बाद किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों की रफ्तार बढ़ती दिख रही है। बीते 4 दिनों से कोरोना के नए मामले 40 हजार से ज्यादा आ रहे हैं। जबकि बीते 24 घंटे में देश में शुक्रवार को 44 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। वहीं देश में 464 मरीजों की कोरोना से जान चली गई है। अभी भी देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4,14,159 है। केरल के हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। देश में पिछले दिन से जितने भी नए मामले सामने आ रहे हैं। उनमें से आधे मामले केरल राज्य से आ रहे हैं।