9 लोगों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा.... बारातियों से भरी गाड़ी खाई में जा गिरी.... 9 लोगों की मौत.... 4 घायल.....

9 people died road accident car full processions slipped road fell ditch 4 injured

9 लोगों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा.... बारातियों से भरी गाड़ी खाई में जा गिरी.... 9 लोगों की मौत.... 4 घायल.....
9 लोगों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा.... बारातियों से भरी गाड़ी खाई में जा गिरी.... 9 लोगों की मौत.... 4 घायल.....

...

 

Jammu and Kashmir road accident news: एक सड़क हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 4 लोग इस हादस में घायल हुए हैं। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। बारातियों से भरी गाड़ी सड़क पर से फिसल गई और खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त गाड़ी में 13 बाराती सवार थे। हादसा जम्मू कश्मीर के पुंछ शहर में बुफलियाज इलाके में हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

 

बताया गया कि मारहा गांव से सुरानकोट लेकर आ रही बारातियों से भरी गाड़ी सड़क पर से फिसल गई और खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त गाड़ी में 13 बाराती सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की ओर से राहत एवं बचाव का काम शुरू किया गया। मौके पर कुछ देर के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के लोग पहुंचे। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों की अस्पताल में मृत्यु हो गई। बाकी लोगों का जिला अस्पताल सुरानकोट में इलाज चल रहा है।

 

जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके नाम गुलाम रबानी, मोहम्मद फजल, मुश्ताक अहमद, फचल अहमद, गुलाम गलानी, मोहम्मद अकबीर, आबिद कोहली, शोकित हुसैन, जहांगीर अहमद हैं। घायलों की बात करें तो ड्राइवर जहीर अब्बास, मोहम्मद हारून, अनाया शोकेत, हबीर अहमद हैं। ये सभी लोग गुरसाई गांव के रहने वाले हैं। पुंछ के डीएम ने कहा कि जो लोग घायल हुए हैं और जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है।