CG- ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश: पति ही निकला हत्यारा.... पत्नी को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला.... हत्या के बाद तमिलनाडु भागा.... एक महीने बाद जंगल से गिरफ्तार.... हत्या का कारण जान रह जाएंगे हैरान......




....
कोण्डागांव 26 नवंबर 2021। अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई है। पति ही हत्यारा निकला है। अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी की गई। ग्राम चोकनार थाना करपावण्ड निवासी बिमला नाग के रूप में पहचान की गई। चरित्र शंका कर पति ने ही पत्नी की जमीन में सिर को पटक-पटक कर हत्या की थी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया था। वह पहले तमिलनाडु में छिपकर रहा। फिर कुछ दिन पहले वहां से भागकर भानपुरी आया। घटना के लगभग 30 दिन के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी लखमू मरकाम को केशरपाल भानपुरी के जंगल से गिरफ्तार किया गया है।
महिला उम्र करीबन 30 वर्ष की मृत्यु किसी सिर मे चोट पहुचाकर हत्या करने की सूचना पर थाना कोण्डागॉव मे मर्ग क्रमांक 161/2021 धारा 174 जाफौ0 एवं अपराध क्रमांक 398/2021 धारा 302 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मृतिका के संबंध में ग्राम भगदेवा व आसपास के लोगो से सधन पूछताछ कर अज्ञात मृतिका विमला पति लखमु मरकाम निवासी इंगरा थाना माकडी के रूप में पहचान किया गया तत्पश्चात अज्ञात मृतिका के पहचान कार्यवाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी के द्वारा कारायी गई। मृतिका के परिजनो के द्वारा विमला के साथ उसके पति लखमू के द्वारा मारपीट गाली गलौज करना बताये।
जिसके कारण विमला दो बार मायके वापस आना बताये एवं मृतिका के परिजनों के द्वारा लखमु राम मरकाम ही विमला विश्वकर्मा पर हमला कर हत्या करने की शंका जाहिर किये है। विवेचना दौरान दिनांक 24.11.2021 को संदेही लखमु राम को ग्राम केसरपाल के जंगल से पकड़कर हिरासत में लेकर बारिकी से पूछताछ किया गया जो दिनांक 25.10.2021 के रात्रि में अपनी पत्नि बिमला नाग के चरित्र पर शंका कर हत्या करना कबूल किया, सम्पूर्ण विवेचना में आरोपी के खिलाफ अपराध घटित कारित करने पाये जाने से आरोपी को दिनांक 24.11.2021 के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में अभिरक्षा पर जेल भेजा गया।