BIG NEWS- लता मंगेशकर को कोरोना, ICU में भर्ती: बॉलीवुड में कोरोना का कहर.... स्वर कोकिला भी कोरोना की चपेट में.... हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.... मशहूर गायिका लता मंगेशकर ICU में भर्ती.... कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव....

BIG NEWS- लता मंगेशकर को कोरोना, ICU में भर्ती: बॉलीवुड में कोरोना का कहर.... स्वर कोकिला भी कोरोना की चपेट में.... हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.... मशहूर गायिका लता मंगेशकर ICU में भर्ती.... कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव....

...

नई दिल्ली। देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। देश के बड़े नेताओं से लेकर कई कलाकार संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। लता मंगेशकर भी कोरोना की चपेट में आ गईं है। क्वीन ऑफ मेलोडी लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उनको फिलहाल मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लता मंगेशकर फिलहाल 92 साल की हैं। उम्र को देखते हुए ही लता मंगेशकर को भर्ती कराने का फैसला लिया गया। लता मंगेशकर की niece रचना ने उनके अस्पताल में एडमिट होने की बात को कंफर्म किया है। फैंस के लिए राहत की बात ये है कि लता मंगेशकर में कोरोना के कम लक्षण पाए गए हैं। लेजेंडरी सिंगर को ICU में भर्ती कराया गया है। 

भारत की कोकिला कही जानेवालीं 92 वर्षीय लता मंगेशकर का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में इलाज चल रहा है। गायिका लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने बताया, "वह ठीक है, उसकी उम्र को देखते हुए केवल एहतियाती कारणों से आईसीयू में रखा गया है। कृपया हमारी निजता का सम्मान करें और दीदी के लिए प्रार्थना करें।" भतीजी ने इसके साथ यह भी बताया कि उन्हें कोविड के हल्के लक्षण हैं। गायिका को अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हैं और उम्र को देखते हुए डॉक्टर स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। इंदौर में जन्मी मंगेशकर ने सात दशकों से अधिक के करियर में 1,000 से अधिक हिंदी फिल्मों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं में हजारों गानों को अपनी आवाज दी है। उनका अंतिम पूर्ण एल्बम दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित 2004 की फिल्म "वीर जारा" के लिए था। मंगेशकर का अंतिम गीत "सौगंध मुझे इस मिट्टी की" था, जिसे 30 मार्च, 2021 को भारतीय सेना को श्रद्धांजलि के रूप में रिलीज किया गया था। उन्हें 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

लता मंगेशकर को कोरोना होने की जानकारी सामने आने के बाद से बॉलीवुड गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सेलेब्स समेत फैंस सभी स्वरकोकिला के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। महाराष्ट्र और वहां की राजधानी मुंबई की स्थिति चिंताजनक है। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 33,470 नए मामले सामने आए और 8 लोगों की मौत हुई। इसमें से 13,648 मामले सिर्फ मुंबई में मिले थे। वहां 5 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के नए 1 लाख 68 हजार 63 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 277 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। हालांकि 69 हजार 959 संक्रमित बीते 24 घंटे में रिकवर भी हुए। 

भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है। देश में इस वक्त कोविड-19 के 8 लाख 21 हजार 446 एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट घटकर 10.64 फीसदी हो गया है। पिछले दिन के मुकाबले भारत में संक्रमण दर करीब 3 फीसदी तक घट गई है। सोमवार को देश में कोविड-19 की संक्रमण दर 13.29 फीसदी थी। महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 33 हजार 470 नए मामले सामने आए। वहीं पश्चिम बंगाल में कोरोना के 19 हजार 286 केस पिछले 1 दिन में रजिस्टर हुए। इसके अलावा दिल्ली में 19 हजार 166, तमिलनाडु में 13 हजार 990 और कर्नाटक में 11 हजार 698 नए कोविड मामले सामने आए।