CG ब्रेकिंग: 3 संयुक्त संचालक और 5 लेखाधिकारी नए प्रभार के लिए एकतरफ़ा भारमुक्त.... 5 अलग-अलग आदेश जारी.... देखिए किनके-किनके नाम शामिल.....

Chhattisgarh release new charge three Joint Directors two Accounts Officers Order issued

CG ब्रेकिंग: 3 संयुक्त संचालक और 5 लेखाधिकारी नए प्रभार के लिए एकतरफ़ा भारमुक्त.... 5 अलग-अलग आदेश जारी.... देखिए किनके-किनके नाम शामिल.....
CG ब्रेकिंग: 3 संयुक्त संचालक और 5 लेखाधिकारी नए प्रभार के लिए एकतरफ़ा भारमुक्त.... 5 अलग-अलग आदेश जारी.... देखिए किनके-किनके नाम शामिल.....

Chhattisgarh news

 

Raipur: संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ ने आदेश जारी किया है। तीन संयुक्त संचालक और दो लेखाधिकारी को एक तरफ़ा भारमुक्त कर दिया है। संयुक्त संचालक चंद्रप्रभा सोनवानी,लेखाधिकारी विजय कोशले,संयुक्त संचालक मीनाक्षी शुक्ला गौतम,लेखाधिकारी पद्माकर सिंह परिहार और लेखाधिकारी निखिल अग्रवाल को एक तरफ़ा भारमुक्त कर दिया गया है। इन सभी के स्थानांतरण का आदेश दो फ़रवरी को जारी हुआ था लेकिन उस पर क्रियान्वयन नहीं हुआ था।

 

मीनाक्षी शुक्ला गौतम, संयुक्त संचालक (वित्त), छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ), रायपुर (अपर संचालक पद के विरूद्ध) की स्थानांतरण पश्चात् नवीन पदस्थापना संयुक्त संचालक (वित्त), संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, नवा रायपुर अटल नगर किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक 304/960/2021/स्था./चार दिनांक 10.03.2022 के अनुपालन में मीनाक्षी शुक्ला गौतम, संयुक्त संचालक (वित्त), छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ( प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) रायपुर को दिनांक 05.04.2022 अपरान्ह् में मुख्यालय से एकतरफा भारमुक्त किया गया है।

 

 

पद्माकर सिंह परिहार, लेखाधिकारी कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी रायपुर (छ.ग.) की स्थानांतरण पश्चात् नवीन पदस्थापना लेखाधिकारी, जिला पंचायत, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक 304/960/2021 /स्था. /चार दिनांक 10.03.2022 के अनुपालन में पद्माकर सिंह परिहार, लेखाधिकारी कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी रायपुर (छ.ग.) को दिनांक 05.04.2022 अपरान्ह में मुख्यालय से एकतरफा भारमुक्त किया गया है।

 

निखिल कुमार अग्रवाल, प्रशासनिक सह लेखाधिकारी संचालनालय, महिला एवं बाल विकास राज्य स्तरीय संसाधन, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर की स्थानांतरण पश्चात् नवीन पदस्थापना विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी वित्त विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक 304 / 960/2021/स्था./चार दिनांक 10.03.2022 के अनुपालन में निखिल कुमार अग्रवाल, प्रशासनिक सह लेखाधिकारी संचालनालय, महिला एवं बाल विकास राज्य स्तरीय संसाधन, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर को दिनांक 05.04.2022 अपरान्ह् में मुख्यालय से एकतरफा भारमुक्त किया गया है।

 

चन्द्रप्रभा सोनवानी, संयुक्त संचालक (वित्त), छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, रायपुर (छ.ग.) की स्थानांतरण पश्चात् नवीन पदस्थापना संयुक्त संचालक (वित्त) कार्यालय आयुक्त आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक 304/960/2021/स्था./चार दिनांक 10.03.2022 के अनुपालन में चन्द्रप्रभा सोनवानी, संयुक्त संचालक (वित्त), छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, रायपुर (छ.ग.) को दिनांक 05.04.2022 अपरान्ह् में मुख्यालय से एकतरफा भारमुक्त किया गया है।

 

विजय कुमार कोशले लेखाधिकारी, जिला पंचायत, गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.) की स्थानांतरण पश्चात् नवीन पदस्थापना सहायक संचालक कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, कोष, लेखा एवं पेंशन, बिलासपुर किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक 304/960/2021/स्था./चार दिनांक 10.03.2022 के अनुपालन में विजय कुमार कोशले लेखाधिकारी, जिला पंचायत, गौरेला-पेण्ड्रा - मरवाही (छ.ग.) को दिनांक 05.04.2022 अपरान्ह् में मुख्यालय से एकतरफा भारमुक्त किया गया है।