CG एक्टर गिरफ्तार ब्रेकिंग: टीवी सीरियल के एक्टर सहित 2 गिरफ्तार… इस मामले में  एक्टर के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज…उपर तक पहुँच दिखाने वाला एक्टर अब हुआ गिरफ़्तार..जाने पूरा मामला…….

CG एक्टर गिरफ्तार ब्रेकिंग: टीवी सीरियल के एक्टर सहित 2 गिरफ्तार… इस मामले में  एक्टर के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज…उपर तक पहुँच दिखाने वाला एक्टर अब हुआ गिरफ़्तार..जाने पूरा मामला…….

 

नया भारत डेस्क। :- टीवी सीरियल एक्टर विरेन्द्र पटेल व उसका भाई धीरेन्द्र पटेल के द्वारा पुलिस थाना कुसमुंडा में आकर ड्यूटी में उपस्थित पुलिस वालो के साथ हाथापाई व शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने के मामले में  गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर।

आरोपियों के विरूद्ध धारा- 186, 332, 353, 34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही ।

 दिनांक 18-19.08.2021 की रात्रि पाली  ड्यूटी में थाना कुसमुण्डा में सहायक उप निरीक्षक रफीक खान, आरक्षक अमरनाथ दिवाकर, जितेन्द्र रात्रे उपस्थित थे। तभी गेवराबस्ती कुसमुण्डा से विमल अग्रवाल थाना आया और रिपोर्ट दर्ज कराया कि आदर्शनगर निवासी विरेन्द्र पटेल और धीरेन्द्र पटेल उसके गेवराबस्ती में दुकान के सामने फ्लैक्स लगा रहे है, जिसे मना किये जाने पर दोनो भाइयों द्वारा विमल अग्रवाल से गाली गलौच व मारपीट तथा जान से मारने धमकी दिये। जिस पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना कुसमुण्डा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

कुछ देर बाद आरोपीगण विरेन्द्र पटेल व धीरेन्द्र पटेल अपने साथियों के साथ थाना कुसमुण्डा पहुंचकर थाना में हंगामा करने लगे जिन्हें ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया जिसके बावजूद दोनो अपने हरकतों से बाज नहीं आये तथा सहा.उप निरी. रफीक खान, प्रधान आरक्षक कृपाशंकर दुबे, आरक्षक अमरनाथ दिवाकर व आरक्षक जितेन्द्र रात्रे के साथ बदतमीजी व हाथापाई करने लगे और बोलने लगे की तुम लोग पैसा लेकर हमारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किये हो, हमे नही जानते हो, तुम सभी का यहां से ट्रांसफर करवा देंगें, हमारी पहुंच बहुत उपर तक है तथा आरोपी विरेन्द्र पटेल बोलने लगा कि मेरी पहचान बड़े बड़े आदमियों के साथ है, मैं टी.वी. फिल्मों में काम करता हूँ, मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता कहकर बोलने लगा। आरोपियों द्वारा किये गये हाथापाई में आरक्षक अमरनाथ दिवाकर को चोटे आयी है। 

गिरफ्तार आरोपीगण

01. विरेन्द्र पटेल पिता स्व. हुलासराम पटेल निवासी- आदर्शनगर कुसमुण्डा जिला कोरबा । 

02. धीरेन्द्र पटेल पिता स्व. हुलासराम पटेल निवासी- आदर्शनगर कुसमुण्डा जिला कोरबा