एक कन्या दो कुल को तारती है: रक्षा जैन




(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। श्री मेवाड़ सेवा संस्थान द्वारा आज डॉक्टर सुखदीप सिंह एवं कोमल कौर गंभीर के घर कन्या जन्म के अवसर पर संस्थान की अध्यक्षा रक्षा जैन के नेतृत्व में संस्था सदस्यों के साथ उनके निवास स्थान पर पहुंचकर बधाई दी। संस्थान के सचिव राहुल सोनी ने बताया कि गंभीर परिवार ने कन्या जन्म को ईश्वर द्वारा प्रदत्त वरदान के रूप में लेते हुए जिस प्रकार से अपने निवास स्थान सहित पूरे मोहल्ले में त्यौहार की तरह रोशनी की सजावट, आतिशबाजी व मिठाइयां बांटी, जिससे पूरे समाज में एक अनूठा संदेश गया है, चूंकि श्री मेवाड़ सेवा संस्थान भीलवाड़ा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के संकल्प के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस मुहिम के तहत संस्थान के पदाधिकारियों के साथ मिलकर नवजात कन्या का स्वागत अभिनंदन करते हुए फूलों की माला पहनाई व चुनरी ओढाई साथ ही माता-पिता को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के सदस्य कैलाश जीनगर, पीयूष डाड, सुनील शर्मा, गुरप्रीत सिंह, मोना डाड, इंदु बंसल, मीनाक्षी नाथ आदि उपस्थित थे।